आगरा

बसपा ने बनाया चुनाव में भाजपा से निपटने का प्लान ‘SM’ ऐसे हो रही लड़ाई

सपा से गठबंधन जरूर लेकिन, अपनी नीतियों पर चुनाव लड़ रही है बसपा

आगराMar 15, 2019 / 10:42 am

अभिषेक सक्सेना

BSP divisional rallies on October 9 Kanshiram anniversary, attack on BJP

आगरा। सोशल मीडिया को हथियार बनाकर जिस प्रकार भाजपा ने 2014 में बड़ी कामयाबी हासिल की थी। अब लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा को टक्कर देने के लिए बसपा भी बहुत सधे तरीके से अपनी चुनावी तैयारियों को अंजाम दे रही है। भाजपा के आक्रामक सोशल मीडिया कैम्पेन को चुनौती देने के लिए बसपा मुख्यालय ने कार्यकर्ताओं को हाईटेक तरीके से अपनाने को कहा है। बताया जा रहा है कि भजपा के डिजिटल वार पर बसपा उसी अंदाज में काउंटर अटैक करेगी।
मायावती भी आईं टिवटर पर
राजनीति के जानकारों का कहना है कि एक दौर था जब चुनाव पोस्टर, बैनर, बिल्ला बांटकर लड़े जाते थे। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार को बिल्ला और पोस्टरों के दौर से बाहर निकाल कर सोशल मीडिया को जरिया बनाया है। बीजेपी की डिजिटल मीडिया टीम की अन्य दलों की तुलना में काफी मजबूत और सक्रिय है। अब नए दौर के चुनाव का रुझान को बसपा ने भी समझा है और खुद को अपडेट कर लिया है। जिसका सीधा उदाहरण बसपा सुप्रीमो मायावती भी कुछ दिन पहले टिवटर पर आईं और अब उनके संदेश और उनकी सूचनाएं सोशल मीडिया के जरिए आने लगे हैं।
भाजपा पर हमलावर रहेगी टीम
बसपा सूत्र बताते हैं कि भाजपा को किसी जुमलेबाजी का पलटवार करने के लिए अलग अलग वर्ग के वौद्धिक लोगों की टीम बनाई गई है। ये टीम लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखती है। पार्टी विरोधी बयान सामने आने पर तत्काल उसका जवाब सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। इसके अलावा भाजपा शासनकाल के आधे अधूरे विकास कार्यों, कानून व्यवस्था, शराब से हो रही मौतों आदि को मुद्दा बनाकर सोशल मीडिया पर वार छेड़ने की तैयारी चल रही है। बसपा भले की सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। लेकिन, भाजपा की चुनौती से निपटने के लिए वह कई मसलों पर पार्टी की नीतियों पर चल रही है।

Home / Agra / बसपा ने बनाया चुनाव में भाजपा से निपटने का प्लान ‘SM’ ऐसे हो रही लड़ाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.