आगरा में कारोबारी के बेटे का अपहरण, पुलिस ने 24 घंटे में किया सकुशल बरामद
आगराPublished: May 04, 2022 06:42:27 pm
परिवार में दौड़ी खुशी की लहर, परिजनों ने आगरा पुलिस का किया धन्यवाद


कारोबारी के बेटे ने पुलिस ने किया सकुशल बरामद
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। जनपद के थाना इरादतनगर क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक कारोबारी के बेटे का अपहरण हो गया। अपहरणकर्ता परिजनों पर फोन कर फिरोती की मांग की। कारोबारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया। बुधवार को पुलिस ने कारोबारी के बेटे को सकुशल बरामद कर लिया। वहीं कारोबारी के बेटे का अपहरण करने वाले दो लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।