scriptकैप्टन अमरिंदर सिंह ने शू कारोबारियों को पंजाब बुलाया | Captain amrinder singh invited Shoe exporter punjab for investment | Patrika News

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शू कारोबारियों को पंजाब बुलाया

locationआगराPublished: Jan 02, 2018 06:16:39 pm

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह चाहते हैं कि आगरा के जूता कारोबारी पंजाब में आकर काम करें। वे उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तै

Captain amrinder singh, Punjab chief minister, Shoe exporter, Investment, Hotel amar vilas, Punjab, Congress, Shabbir abbas, UP congress, Business, Jalandhar
आगरा। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह चाहते हैं कि आगरा के जूता कारोबारी पंजाब में आकर काम करें। वे उन्हें हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब में आकर निवेश करें। जूता कारोबारियों ने मुख्यमंत्री के आग्रह पर विचार करने का आश्वासन दिया है।
पंजाब में निवेश के लिए बुलाया
मुख्यमंत्री यहां एक निजी कार्यक्रम में अए थे। होटल अमर विलास में उन्होंने आगरा शू मैन्युफैक्चरिंग एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (एफमैक) के अध्यक्ष पूरन डावर, उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता औऱ सचिव राजीव वासन के साथ बैठक की। उन्होंने पंजाब में औद्योगिक संभावनाओं पर विचार किया। जालंधर में टैनरीज में कॉमन एफ्युलुएंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने की बात कही। वहां से आगरा को चमड़ा भेजा जाता है। इसके साथ ही जालंधर में मेगा लेदर क्लस्टर की स्थापना पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जूता कारोबारियों को कोई असुविधा नहीं होगी। आप लोग आइए और पंजाब के औद्योगिक विकास में योगदान दीजिए।
शब्बीर अब्बास ने की मुलाकात
इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव शब्बीर अब्बास ने भी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से मुलाकात की। श्री अब्बास पंजाब कांग्रेस के संगठन प्रभारी रह चुके हैं। अमरिंदर सिंह ने आह्वान किया कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करें। कांग्रेस ही देश को तरक्की की राह पर ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि वे जल्दी ही दोबारा आगरा आएंगे और सभी कांग्रेसियों से मिलेंगे।
ये खबर भी पढ़ सकते हैं: यूपी पुलिस का ऐसा चेहरा सामने आया, जिसे देखकर आप भी करेंगे सेल्यूट

नहीं देख सके ताजमहल
शब्बीर अब्बास ने बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ताजमहल देखना चाहते था, लेकिन आँखों में फ्ल्यू होने के कारण कार्यक्रम टाल दिया गया। इस मौके पर दिल्ली के विधायक केवल सिंह, विधायक राना सोढ़ी सिंह, रिंकू पाराशर आदि भी मौजूद थे। उनकी यह निजी यात्रा थी।
Captain amrinder singh, Punjab chief minister, Shoe exporter, Investment, Hotel amar vilas, Punjab, Congress, Shabbir abbas, UP congress, Business, Jalandhar
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो