दलित महिला से बलात्कार को छेड़छाड़ में दर्ज करने का आरोप,पीड़ित ने लगाई गुहार
आगराPublished: Mar 17, 2023 06:20:39 pm
आगरा के थाना डौकी पुलिस पर बलात्कार की शिकायत पर छेड़छाड़ का मुकदमा लिख आरोपी को थाने से छोड़ने का आरोप लगा है।


आरोपी को उसने मौके से पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।
आगरा पुलिस पर कानून से खिलवाड़ करने का आरोप लगा है। पीड़ित का आरोप है की दलित युवती के घर में घुसकर बलात्कार के आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने 151 में चालान कर दिया, तो वहीं पीड़िता के पति को हवालात की सैर कराने के बाद तहरीर बदलवा कर छेड़छाड़ और एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि पुलिस पूरे मामले को कानूनन ठीक बता रही है।