आगरा

कार्यक्रम में लेट पहुंचे सांसद और मेयर तो उमा भारती ने जनता के बीच लगा दी क्लास, जानिए क्या क्या कहा!

सांसद राम शंकर कठेरिया और मेयर नवीन जैन के लेट पहुंचने पर केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने सबके बीच नाराजगी व्यक्त की।

आगराJan 30, 2019 / 01:09 pm

suchita mishra

आगरा। केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती मंगलवार को आगरा के तारघर मैदान में आयोजित स्वच्छता समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने आगरा को खुले में शौच से मुक्त घोषित होने पर खुशी जाहिर की। वहीं कार्यक्रम में सांसद राम शंकर कठेरिया और मेयर नवीन जैन के लेट पहुंचने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और सबके बीच फटकारा।
ये बोलीं उमा भारती
सांसद राम शंकर कठेरिया और मेयर नवीन जैन के आने पर जैसे ही अफसर उठे तो केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती बोलीं, कोई नेता आ रहे है। टाइम पर तो आते नहीं, लेट आते हैं। वहां मत देखो, मेरी तरफ देखो। कान आंख मेरी तरफ लगाओ। सांसद को देखकर बोलीं, अब आ रहे हो, संघ वाले कभी लेट आने के लिए नहीं कहते। फिर जनता से बोलीं, इन्हें जानते हो, ये सांसद हैं। लेट आते हैं, लेकिन स्वागत करो। कराइए अपना स्वागत। फिर मेयर नवीन जैन से बोलीं, तुम मेयर हो, आज क्यों आए, कल आ जाते। पर इनका भी स्वागत करो। उमा भारती के इस अंदाज को लोगों ने खूब पसंद किया और जमकर तालियां बजायीं। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि राम शंकर कठेरिया उनके छोटे भाई हैं और वे उन्हें बहुत प्यार करती हैं।
 

 

Home / Agra / कार्यक्रम में लेट पहुंचे सांसद और मेयर तो उमा भारती ने जनता के बीच लगा दी क्लास, जानिए क्या क्या कहा!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.