गुरु पूर्णिमा पर सदी का सबसे लंबी अवधि वाला चंद्रग्रहण, भूल कर भी न करें ये काम
चंद्रग्रहण के दौरान प्रतिमा स्पर्श, पूजा पाठ के साथ भोजन और शयन करना वर्जित माना गया है।

आगरा। गुरु पूर्णिमा पर खग्रास चंद्रग्रहण रहेगा। सूतक दोपहर 2:54 से शुरू हो जाएगा , इसलिए मंदिरों के पट बंद हो जाएंगे। गुरु पूर्णिमा पर शिष्य गुरुओं की दोपहर तक ही पूजा कर सकेंगे। यह सब खग्रास चंद्रग्रहण पडऩे के कारण होगा। ग्रहण का सूतक काल दोपहर 2 बजकर 55 मिनट से शुरू हो जाएगा। मंदिरों के पट बंद हो जाएंगे, गुरु भी ध्यान, जप, तप, साधना आदि में लीन हो जाएंगे। गुरु पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण की ये स्थिति कई सालों के बाद बन रही है।
ये भी पढ़ें - गुरू पूर्णिमा पर होगा सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण, जानिए किस राशि पर क्या होगा असर
साल का दूसरा खग्रास चंद्रग्रहण
आचार्य उमेश वर्मा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा 27 जुलाई 2018 को मनाई जाएगी। ग्रहण उत्तरा अषाढ़ और श्रवण नक्षत्र तथामकर राशि में होगा। यह साल का दूसरा खग्रास चंद्रग्रहण होगा, जो पूरे देश में दिखाई देगा। चंद्रग्रहण शुरू होने के तीन प्रहर अर्थात 9 घंटे पहले ग्रहण का सूतक काल शुरू हो जाता है। यह दोपहर बाद से ग्रहण समाप्ति के बाद तक रहेगा। ग्रहण की अवधि 3 घंटा 55 मिनट रहेगी। ज्योतिषियों का कहना है कि इस सदी में यह सबसे लंबी अवधि वाला चंद्रग्रहण है, जो कई अनुसंधान का विषय भी बनेगा।
ये भी पढ़ें - मुड़िया मेला में सेवा करने आए श्रद्धालुओं पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां
18 साल बाद बना ऐसा संयोग
गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण की स्थिति 18 साल बाद बनी है। ज्योतिषाचार्य इसके पहले गुरु पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण की स्थिति 16 जुलाई 2000 में बनी थी। इसके बाद इस साल इस तरह की स्थिति बन रही है। ग्रहण के दौरान प्रतिमा स्पर्श, पूजा पाठ के साथ भोजन और शयन करना वर्जित माना गया है।
ये भी पढ़ें - गुरु पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण डालेगा इन चार राशियों पर विशेष प्रभाव
चंद्र ग्रहण और सूतक का समय
चंद्र ग्रहण का समय: 27 जुलाई रात्रि 11.55.26 PM से 28 जुलाई रात्रि 03.49.59 सुबह तक होगा। चंद्रग्रहण की कुल अवधि 03 घंटे 54 मिनट 33 सेकेंड, सूतक काल प्रारंभ 27 जुलाई, दोपहर 02.55.00PM बजे तक होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Agra News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज