ये हैं सरकारी सेवाएं! दर्द से तड़पते पिता को पीठ पर लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा
आगराPublished: Oct 29, 2023 09:59:39 am
Government Hospital Video Viral: यूपी के आगरा जिले में पैर की हड्डी टूटने पर दर्द से तड़प रहे पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे बेटे को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। उसे पिता को इमरजेंसी तक ले जाने के लिए व्हील चेयर और स्ट्रेचर नहीं मिला। वहीं अस्पताल प्रशासन इसे मानने को तैयार नहीं है। आइये जानते हैं पूरा मामला...
Agra Government Hospital: उत्तर प्रदेश के आगरा से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां पिता को लेकर इलाज के सरकारी अस्पताल पहुंचा बेटे को व्हील चेयर और स्ट्रेचर के लिए स्टाफ इधर से उधर दौड़ाता रहा। करीब 15 मिनट पर इधर से उधर भागने के बाद बेटे का सब्र का जवाब दे गया। इसके बाद उसने पिता को पीठ पर उठाया और इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं अस्पताल की सीएमएस इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं हुई कि अस्पताल में अव्यवस्था है। उनका कहना है कि अस्पताल में व्यवस्थाएं चाक चौबंद हैं। नीचे पढ़िए बाप-बेटे की परेशानियों से भरी दर्दनाक कहानी…