scriptCoronavirus रोकथाम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री का गंदगी देख चढ़ा पारा, अधीक्षक को लगायी लताड़ | Chaudhary Uddaybhan Singh Inspect Government Hospital | Patrika News
आगरा

Coronavirus रोकथाम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री का गंदगी देख चढ़ा पारा, अधीक्षक को लगायी लताड़

– मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह coronavirus की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे।

आगराMar 16, 2020 / 08:52 pm

अमित शर्मा

Coronavirus रोकथाम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री का गंदगी देख चढ़ा पारा, अधीक्षक को लगायी लताड़

Coronavirus रोकथाम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री का गंदगी देख चढ़ा पारा, अधीक्षक को लगायी लताड़

आगरा। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कोरोना को लेकर उठाये जा रहे ऐहतियाती कदमों का जायजा लेने सोमवार को राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह औचक निरीक्षण पर अछनेरा सीएचसी पहुंचे। परिसर में हालात देख राज्यमंत्री दंग रह गये। बैठने वाली पत्थर पर जमी धूल की चादर पर मंत्री ने हाथ लगाया तो उनका पूरा हाथ गंदा हो गया। मंत्री का पारा चढ़ गया।
यह भी पढ़ें

आगरा के सभी सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स, क्लब और स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स बंद, बाजार में सन्नाटा

मौके पर ही अधीक्षक डॉ जितेंद्र लवानिया को हालात सुधारने की कड़ी चेतावनी दी। मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि अगर जल्द हालातों में सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई के लिये तैयार रहना। वहीं राज्यमंत्री ने दवा वितरण कक्ष, पर्चा केंद्र सहित अन्य परिसरों का सघन निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें

NH 2पर गोतस्करों से यूपी पुलिस की मुठेभेड़, एक तस्कर ढेर, दो सिपाही घायल

केंद्र स्टाफ को निर्देशित किया कि कोरोना से बचाव के लिये हर संभावित कदम उठाए जायें। ग्रामीण क्षेत्र के गरीब मरीज़ों को सहूलियतें दी जायें। उन्होंने सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर बताया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा लेकर रिपोर्ट बनायी जा रही है। प्रदेश सरकार आम नागरिकों के हितों के लिये तैयार है। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन डॉ अशोक अग्रवाल साथ रहे।
इनपुट: देवेश शर्मा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो