script

Video Story: हर जहरीला सांप बन जाता है इन बच्चों का दोस्त, खेलते हैं खिलौना समझकर

locationआगराPublished: Jul 12, 2019 07:42:08 pm

जहरीले सांप मासूम बच्चों के दोस्त भी हो सकते हैं, आप सोच भी नहीं सकते।

children playing with snakes

children playing with snakes

आगरा। सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, वो सांप मासूम बच्चों के दोस्त भी हो सकते हैं, आप सोच भी नहीं सकते। दुनिया सांपों को खौफ का दूसरा नाम मानती है, लेकिन आगरा से 17 किलोमीटर दूर एक ऐसा गांव है, जहां सांप हर इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। ये इनकी रोजी रोटी का साधन ही नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य की तरह रहते हैं। खास तौर पर बात करें तो ये जहरीले सांप बच्चों के दोस्त बन जाते हैं। बच्चों के लिए ये दिल बहलाने का खिलौना जैसे ही हैं।
ये भी पढ़ें – पति को मुठभेड़ में मारने की धमकी देकर यूपी पुलिस के दरोगा करते रहे महिला के साथ बलात्कार, गर्भवती होने पर…

करते हैं अठखेलियां
फतेहपुर सीकरी मार्ग पर अछनेरा ब्लॉक के गांव महुअर में छोटी सी बस्ती का नजारा देख आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां बच्चे आपको जहरीले सांपों के साथ अठखेलियां करते नजर आएंगे।जहरीलों सांपों को कभी गले में डाल लेते हैं, तो कभी इनके पीछे पीछे दौड़ते हैं। ये सांप भी इन बच्चों से बेहद घुले मिले हैं। ये नाथों की छोटी सी बस्ती है। बड़ी बात ये भी है कि यदि आस पास के गांव में कोई सांप निकल आए, तो यहां से किसी बड़े इंसान को उसे पकड़ने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता है, कोई भी बच्चा जहरीले सांप को पकड़ने के लिए चला जाता है।
ये भी पढ़ें – डॉक्टर की कमाई से छह माह में लखपति बन गई नौकरानी, सामने आई हैरान कर देने वाली सच्चाई

इसलिए नहीं लगता डर
नाथ बस्ती में रहने वाले 11 वर्षीय भोला ने बताया कि इन सांपों से डर कैसा, ये तो दोस्त बन जाते हैं। इस मासूम ने जवाब दिया कि जिस तरह लोगों के दोस्त अन्य जानवर होते हैं, उसी प्रकार ये सांप हमारे दोस्त हैं। वहीं छह वर्षीय राहुल ने बताया कि इनके साथ खेलने में बहुत मजा आता है। वहीं नाथ बस्ती के संजय ने बताया कि शुरुआत में जब कोई नया सांप आता है, तो वो बेहद बिगड़ा हुआ होता है, लेकिन जब उसके दांत तोड़ दिए जाते हैं, तो वह काट नहीं पाता है और धीरे धीरे वह घुलमिल जाता है।
ये भी पढ़ें – रेड लाइट एरिया में जब पहुंचा युवक, तो वहां कोठे पर मिली उसे अपनी प्रेमिका, जानिये फिर क्या हुआ…

खिलौनों से नहीं सांप से बहलते बच्चे
वहीं यहां के रहने वाले नाथ उमेश ने बताया कि बच्चों को ये खिलौने की तरह होते हैं। नाथ बस्ती में अभी अजगर, घोड़ा पछाड़ और काले सांप हैं। इन सांपों के दांत तोड़ दिए गए हैं, ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं। यदि कोई बच्चा रोता है, तो उसे ऐसे ही सांप पकड़ा दिया जाता है। वो बच्चा इस सांप को देख बहल भी जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो