आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस की शाखा संजय प्लेस के प्रबंधक अमित मेहरोत्रा ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि रामनगर निवासी अमित अग्रवाल ने 23 जनवरी 2017 और 24 जनवरी 2018 को मां गिरजेश अग्रवाल के नाम से 30 लाख और 50 लाख रुपये की बीमा पालिसी ली थीं। जिसमें अमित खुद नोमिनी बना। किस्त भी समय से जमा कीं।
16 जून 2023 को बेटे ने मां का मृत्यु प्रमाणपत्र लगाकर कंपनी में बीमा की रकम के लिए क्लेम किया। कहा कि मां गिरजेश की 14 मई 2023 को मौत हो गई । सर्वेयर की जांच में मां गिरजेश जीवित मिली। इस समय वह दूसरे बेटे के साथ रहती हैं।
पुलिस ने बताया कि शिकायत और साक्ष्य के आधार पर अमित अग्रवाल और उनकी मां गिरजेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।