scriptकब्जा मुक्त कराने गई थी पुलिस, अचानक हुई फायरिंग ने उड़ा दिये होश, इसके बाद हुआ कुछ ऐसा मच गई अफरा- तफरी, देखें वीडियो | Clash Between Two Groups due to Land Dispute one death big news | Patrika News

कब्जा मुक्त कराने गई थी पुलिस, अचानक हुई फायरिंग ने उड़ा दिये होश, इसके बाद हुआ कुछ ऐसा मच गई अफरा- तफरी, देखें वीडियो

locationआगराPublished: Jun 01, 2019 05:26:26 pm

थाना ताजगंज क्षेत्र में जो हुआ, उससे पुलिस के पसीने छूट गये।

Clash

Clash

आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र में जो हुआ, उससे पुलिस के पसीने छूट गये। राजस्व विभाग की टीम के साथ कब्जा मुक्त कराने गई पुलिस को जान बचाना मुश्किल पड़ गया। एक पक्ष ने जैसे ही फायरिंग शुरू की, तो गांव में भगदड़ मच गई। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को एसएन अस्पताल में भेजा है, वहीं गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए फोर्स तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें – बुरा सपना नहीं, ये हकीकत देख मां के पैरों तले खिसक गई जमीन, 17 वर्षीय पुत्री कमरे में…, नजारा था कुछ ऐसा…

Clash
यहां का है मामला
ये मामला थाना ताजगंज क्षेत्र के महुआ खेड़ा की है। बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले हरिओम ने हाल ही में एक खेत खरीदा था। इस खेत से सटा हुआ नवल सिंह का मकान है। नवल सिंह ने खेत की करीब 50 गज जगह को घेरा हुआ था। हरीओम ने इसकी शिकायत तहसील और थाना दिवस में की। इस पर शनिवार को पुलिस फोर्स के साथ राजस्व की टीम गांव पहुंची।
ये भी पढ़ें – चुनाव जीतने के बाद पहली बार जनता के बीच पहुंचे ये सांसद, कहा कि अब स्वागत की है बारी, देखें तस्वीरें

Clash
पैमाइश के दौरान हो गई फायरिंग
राजस्व विभाग की टीम जमीन की पैमाइश कर रही थी। इस दौरान पुलिस के सामने ही नवल सिंह के पक्ष ने हरीओम पक्ष पर फायरिंग कर दी। इससे अफरा-तफरी मच गई। चाकूबाजी भी हुई। घटना में हरीओम पक्ष के ब्रजेश सहित कई लोग घायल हो गए, जिन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान ब्रजेश ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी प्रशांत वर्मा फोर्स के साथ पहुंच गए। तब तक सभी आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसके मद्देनजर फोर्स तैनात किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो