scriptयूपी के इन शहरों में आंधी तूफान का तांडव, 11 मौत होने पर सीएम योगी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान | CM Yogi Adityanath Big announcement for death due to storm latest news | Patrika News

यूपी के इन शहरों में आंधी तूफान का तांडव, 11 मौत होने पर सीएम योगी ने जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

locationआगराPublished: Jun 07, 2019 04:38:20 pm

एटा, मैनपुरी और कासगंज में आई तेज आंधी, तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया।

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

आगरा। भीषण गर्मी के चलते गुरुवार को पारा 46.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। शाम होते होते मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया। आगरा में तेज हवा चलीं, तो वहीं एटा, मैनपुरी और कासगंज में आई तेज आंधी, तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरपाया। ब्रज के इन शहरों में आंधी तूफान के कारण 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल जिदंगी और मौत से जूझ रहे हैं। एटा में आकाशीय बिजली से एक युवक की मौत हुई तो वहीं एक अन्य व्यक्ति की मौत टिन शेड के नीचे दबने से हो गई। कासगंज में दो लोगों की पेड़ के नीचे दबने से तथा एक बच्ची की दीवार की चपेट में आने से मृत्‍यु हो गई। मैनपुरी में हाईवे पर दौड़ता ट्रक आंधी के प्रेशर में पलट गया और छह लोगों की मौत हो गई। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दैवीय आपदा के चलते मरने वालों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा तत्काल देने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें – BIG BREAKING: शिवपाल यादव ने सपा में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान, कार्यकर्ताओं से जो कहा, उससे सियासी दलों में मच गई हलचल

Thunderstorm
मुख्यमंत्री ने दिया ये आदेश
यूपी के साथ ब्रज क्षेत्र में आंधी-तूफान से हुए नुकसान का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इससे प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार प्रभावितों के साथ है और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनहांनि, पशुहांनि और मकान क्षति से प्रभावित लोगों को 24 घंटे के अंदर सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने इस दैवीय आपदा के चलते मरने वालों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा तत्काल देने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें – जन्म के समय पैर टेढ़े होना पोलियो नहीं, यहां फ्री में कराएं इलाज

Thunderstorm
एटा में मौसम का कहर
एटा जिले में शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली। बारिश के साथ चलीं तेज हवाओं ने जमकर कहर बरपाया। आंधी के साथ ही ओले भी गिरे। थाना बागबाला के नगला मम्भा में 18 वर्षीय दिनेश की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव करतारपुर में तेज आँधी से दीवाल गिर गई, जिसके नीचे दबकर4 वर्षीय बच्ची नेहा की मौत हो गई, वहीं इसी थाना क्षेत्र के गांव नगला बरम में टीन शेड गिरने से 65 वर्षीय महावीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक की पत्नी बिरमा देवी और उनका बेटा राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें – LIVE VIDEO: उत्तर प्रदेश के इस शहर से बड़ी खबर, मुस्लिम बाहुल्य ऐरिया में पथराव, मच गई अफरा तफरी

Thunderstorm
मैनपुरी में पलट गया ट्रक
मैनपुरी में हाईवे पर दौड़ता ट्रक आंधी के प्रेशर में पलट गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं अन्य जगह हुये हादसे में पहले ही तीन लोग मौत के मुंह में समा चुके थे। वहीं कासगंज में दरियाव सिंह 65 वर्ष और लालाराम 50 वर्ष की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया। आंधी से हुई मौत के बाद मौके पर तहसीलदार पहुंचे हैं। कासगंज के फतेहपुर गांव में एक महिला की मौत भी हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो