scriptटोरंट पॉवर को कमिश्नर ने दिया झटका, इस मामले में जांच का आदेश | Commissioner agra ordered inquiry against torrent power latest news | Patrika News

टोरंट पॉवर को कमिश्नर ने दिया झटका, इस मामले में जांच का आदेश

locationआगराPublished: Nov 23, 2018 11:14:28 am

Submitted by:

Bhanu Pratap

-नालों में केबल डालने तथा लापरवाही से दुर्घटना पर रिपोर्ट दर्ज होगी

Ram Shankar kathria

Ram Shankar kathria

आगरा। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और आगरा के सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया की ने सर्किट हाउस में आगरा स्मार्ट सिटी एडवाइजरी फोरम की बैठक की। इसमें आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। गहन समीक्षा की गयी। इस दौरान बताया गया कि आगरा में विद्युत वितरण कर रही निजी विद्युत कंपनी टोरंट पॉवर अधिक मांग वाले आगणन प्रस्तुत कर रही है। मंडलायुक्त अनिल कुमार ने टोरंट के खिलाफ जांच का आदेश दिया। साथ ही टोरंट की जिम्मेदारी तय की गई।
यह भी पढ़ें

इंस्पेक्टर पर फूटा सपा पदाधिकारियों का गुस्सा, शिकायत करने पहुंचे एसएसपी कार्यालय, जानिए क्या है पूरा मामला

सात प्रवेश द्वार बनेंगे

बैठक में आगरा महानगर के चारों तरफ से आने वाले सड़क मार्गों पर प्रवेश द्वार बनाये जाने का निर्णय लिया गया है, ताकि आगरा में पधारने वाले पर्यटकों व नागरिकों को यह लगे कि वह एक ऐतिहासिक एवं पर्यटन नगरी में प्रवेश कर रहे हैं। ये द्वार आगरा-जयपुर रोड, आगरा-मथुरा रोड, आगरा-ग्वालियर रोड, आगरा-अलीगढ़ रोड, आगरा-फिरोजाबाद रोड, आगरा रमांडा होते हुए बाह रोड तथा आगरा-खेरिया मोड़ पर बनाए जाएंगे। प्रवेश द्वार आगामी 50 वर्षों का ध्यान रखते हुए बनाया जाए। इसकी डिजाइन नई व दूरदृष्टि के अनुकूल हो, उसकी कहीं से नकल नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

पीलीभीत में लगातार बाघ का दूसरा हमला, खेत में काम कर रहे युवक पर किया हमला

विद्युत वितरण तंत्र ठीक करो

बैठक में निर्णय लिया गया कि महानगर के मुख्य रोड एमजी रोड पर विद्युत वितरण सिस्टम को पूरी तरह से ठीक करके स्मार्ट सिटी के अनुरूप बनाया जाएगा। सड़क पर अवरोधक बने ट्रांसफार्मरों तथा टेढ़े-मेढ़े खम्भों को टोरेण्ट द्वारा ठीक कराया जाय। विद्युत विभाग यह सुनिश्चित कराए। किसी भी दुर्घटना के समय टोरेण्ट की जिम्मेदारी होगी। बैठक में आयुक्त ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि टोरेण्ट द्वारा अधिक से अधिक डिमाण्ड वाले एस्टीमेट प्रस्तुत करने की जांच कराकर उसकी आख्या प्रस्तुत करें। इसके अतिरिक्त नालों में केबल डालने तथा अन्य प्रकार की लापरवाही से हुई दुर्घटना पर एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें

सरकारी अस्पताल में प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाने पहुंचे डॉक्टर, पीछे से आ गई पत्नी, जानिए फिर क्या हुआ

20 स्थानों पर बोर्ड लगेंगे

निर्णय लिया गया कि स्मार्ट सिटी के कार्यों को साइन बोर्ड पर प्रदर्शित करने हेतु महानगर में 20 स्थलों का चयन कर बोर्ड लगवाये जाए। इसे समाचार पत्रों में प्रकाशित कराकर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाय। बैठक में आयुक्त ने कहा कि नगर-निगम द्वारा एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए, जहां लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकें।
बैठक में स्मार्ट सिटी से संबंधित कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने, एडीए द्वारा अपने से सम्बन्धित सभी स्ट्रीट लाइटें तत्काल ठीक कराये जाने, यमुना किनारे ताजगंज शवदाह गृह का संकरा रास्ता चौड़ा करने तथा फतेहाबाद रोड पर गुणवत्तापूर्ण रूप से कार्य कराये जाने पर विशेष बल दिया गया। इसके साथ ही पी0एम0सी0 दाराशॉ से अपेक्षा की गई कि वह अपने आर्किटेक्चर शाखा को विशेषज्ञों के सहयोग से और मजबूत करें।
ये रहे उपस्थित

बैठक में महापौर श्री नवीन जैन, विधायकगण डॉ. जी0एस0 धर्मेश, राम प्रताप सिंह चौहान, जगन प्रसाद गर्ग नगर आयुक्त अरुण प्रकाश, एडीएम प्रोटोकाल डॉ. कंचन सरन, एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार व अपर नगर आयुक्त विजय कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो