scriptCorona new variant first case found in agra, man came from china | चीन से आगरा लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, उन्नाव में भी नया केस आया सामने | Patrika News

चीन से आगरा लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, उन्नाव में भी नया केस आया सामने

locationआगराPublished: Dec 26, 2022 12:17:31 pm

Submitted by:

Gopal Shukla

चीन से लौटने के बाद एक प्राइवेट लैब में कोरोना की जांच कराई। सूचना के बाद रैपिड रिस्पॉन्स टीम युवक के घर भेजी गई।

agra_corona_case.jpg

आगरा में कोरोना के नए वैरियंट का पहला मामला सामने आया है। चीन से वापस आए एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्नाव जिले में भी एक युवक के कोविड पॉजिटिव मिला है। संक्रमित युवक ने दुबई जाने के लिए लखनऊ में जांच कराई थी, जिसमें उसको कोरोना की पुष्टि हुई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.