scriptभत्ते काटने पर भड़के कोरोना योद्धा, बोले ये तो हमारा अपमान है… | corona warriors protest against deduction of allowances by govt | Patrika News

भत्ते काटने पर भड़के कोरोना योद्धा, बोले ये तो हमारा अपमान है…

locationआगराPublished: May 20, 2020 01:40:21 pm

Submitted by:

suchita mishra

इंडियन पब्लिक एम्प्लॉयज फेडरेशन के आवाह्न पर कई कार्यालयों पर सरकारी कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध।

भत्ते काटने पर भड़के कोरोना योद्धा, बोले ये तो हमारा अपमान है...

भत्ते काटने पर भड़के कोरोना योद्धा, बोले ये तो हमारा अपमान है…

आगरा. इंडियन पब्लिक एम्प्लॉयज फेडरेशन के आवाह्न पर जिले के समस्त कर्मचारियों ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में महंगाई व अन्य भत्ते रोकने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान लेडी लॉयल अस्पताल, जिला अस्पताल व एसएन मेडिकल कॉलेज के स्वास्थ्यकर्मी समेत अन्य कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालयों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर व काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जाहिर किया। कोरोना योद्धाओं ने इसे अन्याय बताते हुए अपना अपमान बताया। साथ ही सभी कर्मचारियों की ओर से भत्ते खत्म करने का विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्विटर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।

स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया सरकार का अन्यायपूर्ण फैसला

लॉयल अस्पताल, जिला अस्पताल व एसएन मेडिकल कॉलेज ने इस बीच काली पट्टी बांधकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपना काम किया। उनका कहना था कि हर स्वास्थ्यकर्मी एक कोरोना योद्धा है। सरकार ने उनका डीए रोककर और छह भत्ते खत्म करके उनके साथ अन्याय किया है। ये कोरोना योद्धाओं का अपमान है। वहीं इस बीच एसएन मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्टों ने इमरजेंसी के बाहर सांकेतिक नारेबाजी की। उनका कहना था कि सरकार ने इस फैसले से हमें निराश किया है।

जब तक भत्ते बहाल नहीं होते आंदोलन जारी रहेगा

कर्मचारियों ने एक जनवरी से लेकर 30 जून 2021 तक महंगाई भत्ता रोके जाने व प्रदेश सरकार द्वारा नगर प्रतिकर भत्ता सहित छह भत्ते समाप्त करने को सरकार का श्रम विरोधी निर्णय बताया। उनका कहना था कि सरकार महंगाई तो रोक नहीं पायी, लेकिन महंगाई भत्ता रोक दिया। कोविड 19 की आड़ में सरकार कर्मचारियों को लूटने का काम कर रही है। इसे बंद होना चाहिए। स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ संरक्षक हरीबाबू वाल्मीकि के अनुसार जब तक सरकार भत्ते बहाल नहीं करती, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो