scriptCoronavirus in UP: आगरा में दो और लोगों की मौत | coronvirus in UP two more die in Agra | Patrika News

Coronavirus in UP: आगरा में दो और लोगों की मौत

locationआगराPublished: Jun 26, 2020 06:23:33 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

आगरा (Agra) में कोरोना संक्रमण (Coronvirus) के चलते दो और लोगों की जान चली गई। इससे मृतकों की संख्या 84 हो गई है.

covid-19

covid-19

आगरा. आगरा (Agra) में कोरोना संक्रमण (Coronvirus) के चलते दो और लोगों की जान चली गई। इससे मृतकों की संख्या 84 हो गई है। आगरा डीएम (Agra DM) प्रभु एन सिंह (Prabhu N Sinh) ने बताया कि शहर के ताजगंज निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमित होने के बाद अस्थमा अटैक पड़ा। प्रह्लाद नगर निवासी 59 वर्षीय महिला की हृदय गति रुकने से मौत गई। दोनों संक्रमित मरीजों की हालत पहले से गंभीर थी। कुल संक्रमितों की संख्या 1177 पहुंच गई है। आगरा में 110 एक्टि केसेस हैं।
ये भी पढ़ें- होटल संचालकों का फैसला, नहीं ठहरने देंगे चीन नागरिकों को होटल में, ताजमहल ने लगाया बंदी का शतक

जुलाई में परीक्षा कराएगा डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय

आगरा. 17 मार्च के बाद स्थगित चल रही सभी परीक्षाएं को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन 22 जुलाई से कराने की तैयारी में है। परीक्षा का कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। पहले परास्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा कराए जाने की योजना है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी तरफ से 22 जुलाई से परीक्षा कराए जाने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही तिथि घोषित करने के साथ परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए शासन स्तर से कोई निर्णय लिया जाता है तो फिर उसके अनुरूप काम किया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा कराने की तैयारी पूरी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो