scriptलॉकडाउन में साइबर अपराधी हुए सक्रिय, ठगी से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां | Cyber criminals became active in lockdown know how to save yourself | Patrika News

लॉकडाउन में साइबर अपराधी हुए सक्रिय, ठगी से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

locationआगराPublished: Apr 23, 2020 03:58:12 pm

Submitted by:

suchita mishra

साइबर सेल ने जारी की एडवाइजरी, हाल ही आगरा में 30 से अधिक मामले आये सामने।

लॉकडाउन में साइबर अपराधी हुए सक्रिय, ठगी से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

लॉकडाउन में साइबर अपराधी हुए सक्रिय, ठगी से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

आगरा. लॉकडाउन के दौरान काफी संख्या साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं। हाल ही आगरा में 30 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद साइबर सेल ने एडवाइजरी जारी की है।

एडवाइजरी जारी करते हुए साइबर सेल ने फ़ोन पर खाते व एटीएम की जानकारी शेयर न करने और ई वॉलेट में रुपये आने जैसी बातों के झांसे में न फंसने की सलाह दी है। इन दिनों साइबर सेल की ओर से व्हाट्सएप व मैसेज के भेजकर लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बता दें कि इन दिनों अपराधी पीएम रिलीफ फंड, बीमा और लॉटरी में लाभ दिलाने के नाम पर फ़ोन कॉल कर रहे हैं और उनसे खातों की जानकारी लेकर ठगी कर रहे हैं।

बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

1. अनजान नंबर से कॉल करके कोई आपको अपना मित्र, रिश्तेदार बताए और गूगल पे, फ़ोन पे या पेटीएम में रुपए भेजने की बात कहे तो समझ लें कि ठगी होने वाली है।

2. केवाईसी अपडेट करने की बात कहकर कोई लिंक शेयर करे तो उस पर क्लिक न करें।

3. कैश बैक, रिवॉर्ड पॉइंट या प्रोमो कूपन के झांसे में न आएं। ऐसे में भेजे गए किसी लिंक पर क्लिक न करें।

4. किसी को अपना पिन, ओटीपी, सीवीवी, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर, यूपीआई पिन शेयर न करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो