ये है मामला
गांव पचोखरा का रहने वाले अरिहंत कुमार पुत्र वीरपाल सिंह की पत्नी गर्भवती है। गुरुवार को अरिहंत के पास गांव की आशा सूरजमुखी का फोन आया। उसने किसी व्यक्ति से उसकी बात करायी। बात करने वाले ने खुद को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी बताया और उसकी गर्भवती पत्नी के खाते में सरकारी योजना के तहत छह हजार रुपए भेजने की बात कही।
ये सुनकर अरिहंत उसके झांसे में आ गया। इसके बाद उस शख्स ने बातों ही बातों में अरिहंत से अकाउंट नंबर, एटीएम कार्ड का नंबर और सीवीवी वगैरह ले लिए। कुछ देर बाद उसके बताए गए खाते से तीन बार में 20 हजार रुपए पार हो गए। तब उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ और उसने फौरन बैंक में घटना की जानकारी दी। साथ ही थाने में तहरीर देकर अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कराया।