मकान, महंगा मोबाइल न दिलाने पर बहु ने दांतो से काटा,पति डिप्रेशन का शिकार
आगराPublished: Mar 17, 2023 02:50:21 pm
आगरा में महंगा मोबाइल न दिलाने पर बहु ने सास को पीट दिया और पति को दांत काट कर घायल कर दिया।


महंगा मोबाइल न दिलाने पर बहु ने सास को पीट दिया
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में एक बहू के आतंक से परेशान होकर मां - बेटे ने पुलिस की शरण ली है। आरोप है की मकान नाम कराने, महंगे रेस्टोरेंट में खाना खिलाने और महंगा मोबाइल दिलाने की मांग पर बहू ने सास को बुरी तरह पीटा और बेटे के शरीर पर कई जगह दांत काट लिए। पुलिस द्वारा सुधार करने के लिए चार दिन का समय दिया गया पर उसकी हरकतों में कोई सुधार नहीं आया और वो घर पर ताला लगाकर चली गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।