आगरा में रिलायंस कंपनी के सात पेट्रोल पंप रिलायंस इंडस्ट्रीज पेट्रोल-डीजल यूनिट के डीलर उमेश जैन ने बताया कि, आगरा में रिलायंस कंपनी के सात पेट्रोल पंप है। ये छलेसर, एत्मादपुर, किरावली, फतेहपुर सीकरी, खंडोली नंदलाल पर, ग्वालियर रोड और रहपुरा जाट में स्थित हैं। इन पर डीजल-पेट्रोल की दो-तीन दिन से आपूर्ति प्रभावित हो रही है।
यह भी पढ़ें