scriptजर्जर और कमजोर पुल से गुजरेगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला, पहले से लगा है चेतावनी का बोर्ड | Donald Trump's convoy will pass through a shabby and weak bridge | Patrika News

जर्जर और कमजोर पुल से गुजरेगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला, पहले से लगा है चेतावनी का बोर्ड

locationआगराPublished: Feb 17, 2020 08:25:34 pm

तैयारियों के बीच खेरिया मोड़ रेलवे पुल की हालत प्रशासन के सामने बड़ी समस्या बनी हुई है।

जर्जर और कमजोर पुल से गुजरेगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला, पहले से लगा है चेतावनी का बोर्ड

जर्जर और कमजोर पुल से गुजरेगा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का काफिला, पहले से लगा है चेतावनी का बोर्ड

आगरा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है। कमिश्नर आगरा अनिल कुमार तृतीय ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप की विजिट को देखते हउए ताज महोत्वसक के कुछ कार्यक्रमों में बी बदलाव किया गया है। साथ ही रोड ब्यूटिविकेशन सहित अन्य काम 20 फरवरी तक पूर्ण करने की समय सीमा तय की गई है। लेकिन इन सब तैयारियों के बीच खेरिया मोड़ रेलवे पुल की हालत प्रशासन के सामने बड़ी समस्या बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

Donald Trump के स्वागत के लिए अभूतपूर्व इंतजाम, मंगलवार को CM Yogi लेंगे तैयारियों का जायजा

यह भी पढ़ेंDonald Trump Agra Visit: अमेरिका के सुरक्षा अधिकारियों की एडवांस टीम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आज आएगी आगरा

दरअसल खेरिया मोड़ रेलवे पुल पहले से काफी जर्जर हालत में है। पुल से पहले ही एक बोर्ड लगा है, जिस पर लिखा है कि ‘रेल उपरगामी पुल कमजोर है। भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है।‘ यह बोर्ड पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा काफी समय पहले लगाया गया है। एक तरफ खेरिया मोड़ रेलवे पुल को सजाने और संवारने का काम चल रहा है वहीं पुल के सामने लगा यह बोर्ड पुल की हालत की हकीकत बयां कर रहा है। इस बाबत जब कमिश्नर आगरा से सवाल किया गया तो उनके पास भी कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं था। कमिश्नर ने कहा कि इस बाबत पीडब्लूडी और ब्रिज कॉर्पोरेशन को लिखा गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो