आगरा

The Beast Car को नहीं मिली अनुमति, गोल्फ कार्ट से ताजमहल में प्रवेश करेंगे Donald Trump

अमेरिकी सुरक्षा ऐजेंसियां चाह रही थीं कि द बीस्ट कार से ही ट्रंप ताजमहल जाएं लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में उनकी कार द बीस्ट को ताज में प्रवेश की अनुमति नहीं मिल सकी है।

आगराFeb 21, 2020 / 03:31 pm

अमित शर्मा

The Beast Car को नहीं मिली अनुमति, गोल्फ कार्ट से ताजमहल में प्रवेश करेंगे Donald Trump

आगरा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया 24 फरवरी को ताजमहल का दीदार करने आ रहे हैं। ताजमहल में प्रवेश के लिए उनकी सवारी को लेकर प्रशासन संशय में था। अमेरिकी सुरक्षा ऐजेंसियां चाह रही थीं कि द बीस्ट कार से ही ट्रंप ताजमहल जाएं लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में उनकी कार द बीस्ट को ताज में प्रवेश की अनुमति नहीं मिल सकी है।
यह भी पढ़ें– कैम्प लगाकर एटा एसएसपी ने की कावड़ियों की सेवा, देखें वीडियो

प्रशासनिक के अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी अफसरों की गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय में बात चल रही है। द बीस्ट के लिए अस्थायी पास जारी किए जाने का अनुरोध किया गया लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया। इसलिए अब प्रशासन की तैयारी है कि गोल्फ कार्ट से ही ट्रंप को ताजमहल के गेट तक ले जाया जाए।
यह भी पढ़ें

महाशिवरात्रि 2020: ब्रज में है ऐसा शिव मंदिर जहां महादेव का होता है सोलह श्रंगार, फिर की जाती है पूजा

ट्रंप विशेष विमान से खेरिया हवाई अड्डे पर उतरेंगे यहां ट्रंप की अगवानी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यहां से ट्रंप का काफिला ताज के लिए रवाना होगा। इसमें द बीस्ट सहित 35 से 40 गाड़ियां रहेंगी। ट्रंप का काफिला ताज के करीब 500 मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा। यहां से ट्रंप गोल्फ कार्ट में सवार होकर ताजमहल परिसर में प्रवेश करेंगे।

Home / Agra / The Beast Car को नहीं मिली अनुमति, गोल्फ कार्ट से ताजमहल में प्रवेश करेंगे Donald Trump

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.