scriptडॉ. एमपीएस वल्र्ड स्कूल में समाया संसार | Dr MPS World School’s annual festival | Patrika News

डॉ. एमपीएस वल्र्ड स्कूल में समाया संसार

locationआगराPublished: Apr 30, 2016 11:34:00 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

सिकंदरा स्थित डॉ. एम.पी.एस. वर्ल्ड स्कूल  में शनिवार को वार्षिकोत्सव सूत्र-2016 का रंगारंग आयोजन किया गया। ऐसा लगा जैसे स्कूल में सारा संसार समा गया हो।

Dr MPS World School

Dr MPS World School

आगरा। सिकंदरा स्थित डॉ. एम.पी.एस. वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव सूत्र-2016 का रंगारंग आयोजन किया गया। स्कूल के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऐसा लगा जैसे स्कूल में सारा संसार समा गया हो। अनेक देशों की संस्कृति के दर्शन हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्राजील से आये अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं कोच ल्यूनार्डो ब्रूनो, विधायक जगन प्रसाद गर्ग, डॉ. एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह एवं को-चेयरपर्सन नीलम सिंह ने किया। 

कई देशों की संस्कृति के दर्शन
कार्यक्रम की थीम सूत्र-लैट द वल्र्ड युनाईट रही। इसमें विश्व के विभिन्न राष्ट्रों की संस्कृति को दर्शाते हुए सम्पूर्ण विश्व को एक सूत्र में बाँधने का कार्य संस्कृति एवं युवा प्रतिभाओं के माध्यम से करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका आदि की संस्कृति को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये। डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल की प्ले ग्रुप शाखा एमपीएस किंडर चैम्स के नन्हे मुन्ने बच्चों ने ‘इफ यू आर हैप्पी’ नामक प्रस्तुति देकर संसार की खूबसूरती को दर्शाया। 

Dr MPS World School
सबको पसंद आई जवानों की कहानी
चीनी संस्कृति को दर्शाते हुए ‘ब्रीज फ्रॉम चायना’, इटली की संस्कृति पर आधारित नृत्य ‘फ्रॉम इटली विद लव’ ब्रिटिश नृत्य ‘कलर्स ऑफ जॉर्डन’ भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए ‘फोक डांस’ के अलावा नाट्य प्रस्तुतियाँ, स्पीच, पोइम, डांस आदि मुख्य आकर्षण रहे। भारतीय सशस्त्र सेनाओं को समर्पित करते हुए जवानों की कहानी नामक नाट्य भी प्रस्तुत किया गया, जिसका अभिनंदन सभी दर्शकों ने खड़े होकर किया। डॉ. एमपीएस ग्रुप के डीन कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस पियूष अग्रवाल ने क्वायर के साथ माँ को समर्पित करते हुए शानदार प्रस्तुति दी। 

स्कूल के दिन सबसे बेहतरीन
मुख्य अतिथि ब्राजीलियन बास्केटबॉलर ल्यूनार्डो ब्रूनो ने कहा कि यह कार्यक्रम देख कर उन्हें अपने बचपन के दिनों की याद आ गई। उन्होंने कहा कि स्कूल के दिन एक व्यक्ति के जीवन के सबसे बेहतरीन दिन होते हैं। इन्हें जितना जिया जाये उतना कम है। साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं यहाँ के युवाओं की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि डा. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल वास्तव में वल्र्ड क्लास लगा। Dr MPS World School


इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के प्रधानाचार्य चाल्र्स क्लेरेंस एवं डॉ. एमपीएस कॉलेज के निदेशक डॉ. राजीव रतन ने धन्यवाद प्रकट किया। इस दौरान स्कूल के प्रशासनिक प्रबंधक एच.एल. गुप्ता, डीन एकेडमिक्स रूपेश श्रीवास्तव, मार्केटिंग हेड शेखर गुप्ता, संदीप सक्सैना, राखी शर्मा, सीमा गोस्वामी, शैली कपूर, नवदीप कौर, अदिति, भावना जादौन, रुचि दीक्षित, अंशुल पाराशर, मालविका मुखर्जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो