scriptताजमहल के ऊपर चार दिन में दूसरी बार उड़ाया गया ड्रोन, पांच रूसी पर्यटक हिरासत में | Drone flown over Taj Mahal for second time in four days | Patrika News

ताजमहल के ऊपर चार दिन में दूसरी बार उड़ाया गया ड्रोन, पांच रूसी पर्यटक हिरासत में

locationआगराPublished: Nov 20, 2019 11:49:48 am

ड्रोन उड़ने की खबर मिलते ही सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया।

ताजमहल के ऊपर चार दिन में दूसरी बार उड़ाया गया ड्रोन, पांच रूसी पर्यटक हिरासत में

ताजमहल के ऊपर चार दिन में दूसरी बार उड़ाया गया ड्रोन, पांच रूसी पर्यटक हिरासत में

आगरा। ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर सेंध लगी है। प्रतिबंधित क्षेत्र में चार दिन के अंदर ही दूसरी बार ड्रोन उड़ाया गया। ड्रोन उड़ने की खबर मिलते ही सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने पांच रूसी पर्यटकों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें

भाजपा जिला-महानगर अध्यक्ष पद के लिए दावेदारों ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर, जानिए कौन-कौन है रेस में

बुधवार की सुबह ताजमहल में सुरक्षा पुलिस कैंप के पास ड्रोन उड़ता दिखा, जैसे ही ड्रोन उड़ता दिखा सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा बल तुरंत हरकत में आए। ड्रोन उड़ाने वाले पांच रूसी पर्यटकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

नगर निगम के वित्त एवं लेखाधिकारी के लिए दो मंत्रियों ने लिखी शिकायती चिट्ठी, लगाए गये ये गंभीर आरोप



बता दें कि ताजमहल के आसपास 500 मीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है। इस एरिया को यलो जोन कहा जाता है। सतर्कता के बावजूद ताजमहल के ऊपर ड्रोन उड़ाने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो