आगरा

BREAKING: ताजमहल की सुरक्षा में फिर सेंध, इस बार Turkey के पर्यटक ने उड़ाये पुलिस के होश

पर्यटन पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले टर्की के नागरिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

आगराOct 11, 2018 / 09:48 am

धीरेंद्र यादव

आगरा। ताजमहल पर ड्रोन उड़ाने के लिए पुलिस प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन, पर्यटकों द्वारा ताजमहल पर लगातार ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। ताजमहल पर ड्रोन उड़ाने की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। गुरुवार को ताजमहल के प्रतिबंधित जोन में एक ड्रोन उड़ता देखा गया। जिसके बाद सुरक्षा ऐजेंसियों के होश उड़ गए। आनन फानन में ड्रोन को कब्जे में लिया गया और ड्रोन उड़ाने वाले पर्यटक की तलाश की गई। पर्यटन पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले टर्की के नागरिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पर्यटन पुलिस टर्की के पर्यटक से पूछताछ कर रही है।

यहां का है मामला
ये मामला ताजमहल के मेहताब बाग का है। सुबह के समय ताजमहल से आसमन में ड्रोन उड़ता दिखाई दिया, तो सुरक्षा अधिकारियों के होश उड़ गये। आनन फानन में पुलिस के जवान मेहताब बाग की ओर दौड़ लिये। वहां से ड्रोन उड़ाने वाले टर्की के पर्यटक को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया। पर्यटक से पूछताछ की जा रही है।

Home / Agra / BREAKING: ताजमहल की सुरक्षा में फिर सेंध, इस बार Turkey के पर्यटक ने उड़ाये पुलिस के होश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.