scriptआठ घंटे में अटैंड किया ब्रेक डाउन, एमडी सौम्या अग्रवाल ने एसडीओ किया सस्पेंड, एक्सईएन को चार्जशीट | DVVNL MD Saumya Agrwal Suspended SDO Mau Chitrakut | Patrika News

आठ घंटे में अटैंड किया ब्रेक डाउन, एमडी सौम्या अग्रवाल ने एसडीओ किया सस्पेंड, एक्सईएन को चार्जशीट

locationआगराPublished: Oct 05, 2019 08:25:15 pm

प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीएनएल) सौम्या अग्रवाल ने एसडीओ मऊ, राजकुमार भारतीय तो तत्काल सस्पेंड कर दिया है,

आठ घंटे रहा ब्रेक डाउन, एमडी सौम्या अग्रवाल ने एसडीओ किया सस्पेंड

आठ घंटे रहा ब्रेक डाउन, एमडी सौम्या अग्रवाल ने एसडीओ किया सस्पेंड

आगरा। ब्रेक डाउन अटैंड करने में लापरवाही बरतना एसडीओ को भारी पड़ गया। आठ घंटे तक ब्रेक डाउन अटैंड नहीं करने वाले एस़डीओ को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं एक्सईएन को चार्जशीट कर दिया गया है। मामले में लापरवाह अन्य कर्मचारियों को चेतावनी दी गई।
यह भी पढ़ें

क्लीन एनर्जी, ग्रीन एनर्जी का संकल्प होगा पूरा: श्रीकांत शर्मा

4 अक्टूबर को 220 केवी उप संस्थान सरैया (चित्रकूट) से निर्गत होने वाली लाइन सुबह 11.20 से शाम 7.20 तक ब्रेक डाउन रहा। इस लाइन से तीन 33/11 केवी के तीन उपकेंद्र भी जुड़े हुए हैं। ब्रेक डाउन के कारण इन सभी उपकेंद्रों से जुड़ें क्षेत्र में लगातार आठ घंटे बिजली नहीं आई। जन प्रतिनिधियों के जरिए मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो एसई चित्रकूट को जांच दी गई।
यह भी पढ़ें

क्या हुआ जब प्रभारी Shrikant Sharma सुबह सुबह पहुंचे गए जिला अस्पताल – देखें वीडियो

एसई चित्रकूट की जांच में एसडीओ मऊ राजकुमार भारतीय की लापरवाही स्पष्ट तौर पर उजागर हुई। एसई की रिपोर्ट के आधार पर प्रबंध निदेशक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीएनएल) सौम्या अग्रवाल ने एसडीओ मऊ, राजकुमार भारतीय तो तत्काल सस्पेंड कर दिया है, इसके साथ ही एक्सईएन चार्जशीट किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो