scriptमुस्लिम, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई छात्रों को 20 लाख का शैक्षिक ऋण वह भी तीन फीसदी ब्याज पर | Education loan for Muslim, sikh, jain, baudhh Christian students | Patrika News

मुस्लिम, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई छात्रों को 20 लाख का शैक्षिक ऋण वह भी तीन फीसदी ब्याज पर

locationआगराPublished: Nov 29, 2019 09:19:41 am

Submitted by:

Bhanu Pratap

-अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राएं शैक्षिक ऋण योजना का लाभ उठा सकते हैं
-एक जनपद-एक उत्पाद में साक्षात्कार आज उपापयुक्त उद्योग कार्यालय में

Important tips for students of board exam

Important tips for students of board exam

आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रों के लिए खजाना खोल दिया है। अल्पसंख्यक वर्ग में आने वाले मुस्लिम, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई छात्रों को 20 लाख का शैक्षिक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ब्याज दर होगी सिर्फ तीन फीसदी।
यह भी पढ़ें

BIG NEWS: अनियंत्रित कार खाई में गिरी, पांच की मौत

पांच वर्ष के लिए मिलेगा

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम द्वारा वित्तीय पोषित शैक्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत प्रोफेशनल एवं जॉब ओरियंटेड पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिनके परिवार की वार्षिक आय (शहरी क्षेत्र हेतु एक लाख बीस हजार रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्र 98 हजार रुपये से अधिक न हो), उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो, जिनका प्रोफेशनल पाठ्यक्रम में प्रवेश खुले मुकाबले की परीक्षा से हुआ हो, को अधिकतम 20 लाख रुपये तक का शैक्षिक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। यह ऋण प्रतिवर्ष चार लाख की दर से तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर अधिकतम पांच वर्षों के लिए दिया जाएगा। इस बारे विस्तृत जानकारी संजय प्लेस स्थित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें

महायोगी गोविन्द की नगरी में बोले महामहिम कोविंद, पीड़ित मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा

एक जनपद-एक उत्पाद में साक्षात्कार आज

उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया है कि “एक जनपद-एक उत्पाद“ वित्त पोषण सहायता योजनान्तर्गत कार्यालय में प्राप्त आवेदनों का साक्षात्कार 29 नवम्बर 2019 को प्रातः 10ः30 बजे से “सभाकक्ष, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, नुनिहाई, आगरा में आयोजित किया गया है। उन्होंने सम्बन्धित आवेदकों से अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों सहित निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर साक्षात्कार में प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें

हम भाग्यशाली हैं, जो अयोध्या राम मंदिर फैसले के साक्षी बने: सीएम योगी

30 नवम्बर से हर तहसील में पेंशन शिविर

जिलाधिकारी एनजी रविकुमार ने बताया कि 30 नवम्बर से 6 दिसम्बर 2019 तक जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तहसील स्तर पर प्रातः 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक पेंशन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को नामित किया गया है। पेंशन सप्ताह का आयोजन तहसील सदर प्रांगण में 30 नवम्बर को, तहसील एत्मादपुर में दो दिसम्बर को, तहसील किरावली में तीन दिसम्बर को, तहसील खेरागढ़ में चार दिसम्बर को, तहसील फतेहाबाद में पांच दिसम्बर को तथा तहसील बाह में छह दिसम्बर को कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो