पत्रिका न्यूज नेटवर्कआगरा। यूपी के आगरा में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक सिलिंडर फटने से एक ही परिवार के आठ लोग झुलस गए। घर में चीख पुकार मच गई। आस—पास के लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है।
यह भी पढ़ें— विधानसभा चुनाव 2022: देखिए आगरा से चुनाव लड़ने वाले बीएसपी और भाजपा प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट चाय बनाते समय हुआ हादसाआगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के भोगीपुरा वाल्मीकि बस्ती निवासी विनोद के घर में सुबह चाय बनाते समय अचानक सिलिंडर में आग लग गई थी। आग से परिजनों में चीखपुकार मच गई। परिवार में मौजूद विनोद, उनकी पत्नी कमलेश, बेटा, भतीजी सहित उपस्थित सभी आठ लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझ सकी। तभी सिलिंडर फट गया और परिवार के सभी लोग झुलस गए। आवाज सुनकर एकत्रित हुए आस—पास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया है। घटना स्थल पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। हादसा सिलिंडर में आग लगने से बताया गया है। इसका कारण लीकेज भी हो सकता है। फिलहाल जांच की जा रही है।