शर्मनाक : शादी समारोह में आए मां - बेटे पर पुलिस ने भांजी लाठियां, खाना खाने के दौरान हुआ था दो युवकों में विवाद
आगराPublished: Feb 20, 2023 11:02:41 am
आगरा पुलिस ने मामूली विवाद में मां और बेटे को बुरी तरह से पीट दिया है। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। पीड़ित अला अधिकारीयों से शिकायत की बात कह रहे हैं।


पीड़ित महिला शमा ने सुनाई आपबीती
आगरा में शादी समारोह में हुए मामूली झगड़े के मामले में पहुंची थाना नाई की मंडी पुलिस ने युवक और उसकी मां को बर्बरता से पीटा। पूरी घटना का शादी में आए मेहमानों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित मां ने थाना पुलिस पर गाली - गालौच और लात - घूंसो से पीटने का आरोप लगाया है।