scriptEmbarrassing: The police lathi-charged the mother-son | शर्मनाक : शादी समारोह में आए मां - बेटे पर पुलिस ने भांजी लाठियां, खाना खाने के दौरान हुआ था दो युवकों में विवाद | Patrika News

शर्मनाक : शादी समारोह में आए मां - बेटे पर पुलिस ने भांजी लाठियां, खाना खाने के दौरान हुआ था दो युवकों में विवाद

locationआगराPublished: Feb 20, 2023 11:02:41 am

Submitted by:

Avinash Jaiswal

आगरा पुलिस ने मामूली विवाद में मां और बेटे को बुरी तरह से पीट दिया है। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। पीड़ित अला अधिकारीयों से शिकायत की बात कह रहे हैं।

shama.jpg
पीड़ित महिला शमा ने सुनाई आपबीती
आगरा में शादी समारोह में हुए मामूली झगड़े के मामले में पहुंची थाना नाई की मंडी पुलिस ने युवक और उसकी मां को बर्बरता से पीटा। पूरी घटना का शादी में आए मेहमानों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित मां ने थाना पुलिस पर गाली - गालौच और लात - घूंसो से पीटने का आरोप लगाया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.