scriptEven after ban cough syrup being prepared in back date in agra | 10 गुना ज़्यादा कीमत पर बिका खांसी का ये सिरप, छापे में हुआ बड़ा खुलासा | Patrika News

10 गुना ज़्यादा कीमत पर बिका खांसी का ये सिरप, छापे में हुआ बड़ा खुलासा

locationआगराPublished: Jul 11, 2023 11:27:01 am

Submitted by:

Vishnu Bajpai

Agra News: आगरा में कोडीन सिरप का गैरक़ानूनी तरीके से निर्माण चल रहा था। एमआरपी से 10 गुना ज़्यादा कीमत पर बिका रहा था सिरप। छापे में पूरे मामले का खुलासा हुआ। सरकार के बैन करने पर भी बैक डेट में तैयार हो रही थी यह सिरप।

photo_6154641844466726790_x.jpg
Agra News: आगरा से नकली दवा बनाने का बड़ा मामला सामने आया है। खासी के लिए कोडीन सिरप बैन होने के बाद भी आरोपी विजय कुमार इसे बैक डेट में बना रहा था। इतना ही नहीं वह इस सिरप का देश- विदेश में कालाबाजारी भी कर रहा था। मामले का खुलासा छापे में जब्त सिरप और रैपर से हुआ था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.