आगरा

100-100 के नकली नोट स्टाम्प पेपर से हो रहे थे तैयार, एसटीएफ ने मारा छापा, हुआ बड़ा खुलासा

एसटीएफ ने माफिया सहित पांच को किया गिरफ्तार।

आगराSep 06, 2019 / 02:52 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। 100 रुपये का नकली नोट बनाना इनके बांये हाथ का खेल था। आगरा एसटीएफ ने इस मामले का खुलासा करते हुए पांच आरेापियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के साथ से बड़ी मात्रा में नकली नोट और कई ऐसे उपकरण मिले हैं, जिनसे ये नकली नोट तैयार करते थे।
इस तरह हो रही थी छपाई
एसटीएफ ने थाना सदर क्षेत्र के शहीद नगर फेज दो में छापामार कार्रवाई करते हुए इस सरगना का पर्दाफाश किया है। ये शातिर स्टाम्प पेपर पर 100 रुपये का जाली नोट तैयार करते थे। पूछताछ में बताया गया कि लाखों रुपये के जाली नोट बाजार में पहुंचा चुके हैं।
ये सामान हुआ बरामद
इस गैंग के पास से एसटीएफ ने जाली नोटों की तीन गड्डी, मोबाइल, स्टाम्प पेपर, स्केनर बरामद किया है। आरोपियों ने बताया कि डेढ़ साल से ये धंधा कर रहे थे। इस गैंग का सरगना ओमकार झा निवासी राजपुर चुंगी सदर है। अन्य आरोपियों में अवधेश सविता निवासी शमसाबाद, सुनील सिसौदिया निवासी धिमिश्री शमसाबाद, शिवम तोमर निवासी कहरई ताजगंज और लाखन निवासी मियांपुर फतेहाबाद है।

Home / Agra / 100-100 के नकली नोट स्टाम्प पेपर से हो रहे थे तैयार, एसटीएफ ने मारा छापा, हुआ बड़ा खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.