धरने पर बैठे किसान की हालत नाजुक, अब तक दो किसानों की हो चुकी है मौत
आगराPublished: May 02, 2022 05:18:48 pm
अभी तक शासन और प्रशासन की तरफ से कोई भी किसानों से मिलने नहीं आया है। इसे लेकर किसानों में काफी आक्रोश है।


किसानों का धरना प्रदर्शन
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। कीठम से भांडई तक बाईपास रेल लाइन निकलने के विरोध में कस्बा मिढ़ाकुर के पास स्थित नानपुर मोड़ पर किसानों का धरना 19वे जारी रहा। आठ दिन पूर्व धरने पर बैठे एक किसान की तबीयत बिगड़ गई थी। स्वजन उसे इलाज के लिए आगरा के कई निजी अस्पतालों में ले गए। लेकिन किसान की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। सोमवार को चिकित्सकों ने किसान के परिजनों को इलाज के लिए दिल्ली या जयपुर ले जाने का परामर्श दिया है।