बार-बार रजिस्ट्रेशन और डॉक्यूमेंट जांच से मिलेगा छुटकारा, आरपीएससी करेगा ये शुरूआत
अजमेरPublished: Jul 07, 2017 04:18:59 am
आरपीएससी अध्यक्ष पंवार ने दिया डिजीटलाइजेशन पर जोर। दो साल में कई नवाचार कर देश में आरपीएससी को अन्य आयोग से बनाया अग्रणीय।


rpsc soon start document and one time verification
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने गत दो वर्षों में डिजीटलाइजेशन व ऑनलाइन परीक्षा करवाकर देश में अपनी पहचान बढ़ाई है। भविष्य में आयोग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में डिजीटल प्रयोग करेगा। कुछ परीक्षाएं एेसी होंगी जिसमें परीक्षा के फौरन बाद परिणाम निकाला जा सकेगा।