script

फिल्म ‘आई एम जीरो’ ने रच दिया है इतिहास, जानिए क्यों है खास

locationआगराPublished: May 16, 2019 06:50:24 am

Submitted by:

suchita mishra

एक मुस्लिम किशोरी गीता ज्ञान से प्रभावित होकर इसको अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बना लेती है। गीता ज्ञान कम्पटीशन जीतकर अपने जीवन की दशा भी बदलने में कामयाब होती है।

puran dawar

puran dawar

आगरा। श्रीमद् भागवतगीता सिर्फ धर्म विशेष का पावन ग्रंथ नहीं है, बल्कि ये मानव मात्र को बदल डालने वाला ग्रंथ है। इसने अभी तक हिन्दुओं का ही नहीं, बल्कि कई और धर्म के लोगों का जीवन भी बदल दिया है। फ़िल्म आई एम ज़ीरो में भी एक मुस्लिम किशोरी गीता ज्ञान से प्रभावित होकर इसको अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बना लेती है, जिसके ज्ञान के बलबूते वो न सिर्फ एक गीता ज्ञान कम्पटीशन जीतती है बल्कि अपने जीवन की दशा भी बदलने में कामयाब होती है। फ़िल्म के इसी विषय ने फ़िल्म को देश दुनिया के फ़िल्म महोत्सवों में एक दो नहीं, बल्कि अभी तक सात अवार्ड बटोरे हैं, जिसमें बेस्ट स्टोरी अवार्ड, बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर अवार्ड, फेस्टिवल मेंशन फ़िल्म आदि और ये सिलसिला जारी है।
ज्यादातर शूटिंग आगरा में

फ़िल्म अंत में ये संदेश देती है कि ज्ञान को किसी धर्म विशेष की परिधि में बांधना संकुचित सोच का परिचायक है, ज्ञान को किसी भी पूर्वाग्रह से मुक्त होकर अर्जित करना चाहिए। आर ऐ मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता रंजीत सामा और लेखक निर्देशक सूरज तिवारी हैं। चूँकि फ़िल्म ज्यादातर आगरा में शूट की गई थी, इस लिए फ़िल्म का पहला प्रीव्यू आगरा में 15 मई को अमर होटल में किया गया। प्रीव्यू शो में शहर के सभी धर्म के धर्म गुरु, फ़िल्म प्रेमी, सांस्कृतिक कर्मी और समाजसेवी भी शामिल थे।
साम्प्रदायिक सद्भावना का संदेश देने वाली फिल्म

जय करौली माँ फेम निर्माता रंजीत सामा ने बताया कि अभी तक वो करीब 17 फिल्में बना चुके हैं। धार्मिक फिल्मों के एक सिलसिले के बाद ये फ़िल्म समाज में साम्प्रदायिक सद्भावना का संदेश देने वाली फिल्म बनाई है। निर्देशक सूरज तिवारी ने बेहतरीन तरीके से अपने निर्देशन में इस फ़िल्म को दर्शकों तक पहुँचाया है। फ़िल्म के निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि ये मेरे जीवन का बहुत अहम और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट रहा है। इसको मैंने दिल से बनाया है। फ़िल्म के सभी कलाकारों ने अपने अपने किरदारों के बड़े ही अच्छे ढंग से निभाया है।
राज मुराद ने भी किया अभिनय

फ़िल्म में सीनियर एक्टर रज़ा मुराद, संयोगिता यादव, उमेश बाजपाई, श्रद्धा सिंह, रचना जोशी, माया जैसवाल, मल्लिका सिंह, पवन तिवारी, शिल्पी श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता, मानिक चौधरी आगरा के रुचि, गौरांश यादव, तुषार सिंह, आस्था, हर्ष, रुचि सचदेव आदि ने काम किया है। फ़िल्म की शूटिंग आगरा के जी डी गोयनका स्कूल, विवेक साराभाई के विजय नगर स्थित कोठी, राजकुमार चाहर डब्लू के मधु नगर स्थित बंगला, दरगाह मरकज़ साबरी आगरा क्लब, सेंट पीटर्स कॉलेज, कुरुक्षेत्र, मुम्बई आदि स्थानों पर हुई।
बॉलीवुड सिंगर दिव्य कुमार की आवाज

इस फ़िल्म में एक गीत है जिसको प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर दिव्य कुमार ने गाया है। म्यूजिक दिव्य लिम्बासिया का है। सह निर्माता विजय सामा, सिनेमेटोग्राफर उत्तम ढकाल हैं। एडिटर शिवा, मेकअप सरिता शर्मा, कॉस्ट्यूम औऱ आर्ट राहत ख़ानम, ग्राफ़िक अरुण वर्मा, कॉस्ट्यूम औऱ स्टायलिंग आशीष शर्मा, वॉयस ओवर प्रसिद्ध सिने एक्टर राजेश शर्मा ने किया है। पी आर बॉलीवुड टशन ने किया है। आगरा लाइन अमित तिवारी, चंचल उपाध्याय, सतेंद्र सिंह की देख रेख में हुआ है।
ये रहे उपस्थित

आज के प्रीव्यू में मुख्य अतिथियों में हरीशंकर विभाह संघसंचालक आर एस एस, धर्मेंद्र सिंह प्रचारक, योगेश पुरी, फादर पॉल, मौलाना मंज़ूर आलम, इस्लाम अब्बासी, संदीप माहेश्वरी स्वदेशी जागरण मंच, जीवत राम करीरा सिंधी पंचायत अध्यक्ष, गागन दास रमानी, राजकुमार चाहर, एसपी सिंह बघेल, मधु बघेल, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, पूरन डावर, विजय शिवहरे, श्याम भदौरिया, राम सकल गुर्जर, गुटियारी लाल दुबेश, शौकी कपूर, जितेंद्र त्रिलोकानी, सतीश मांगलिक, वीडी अग्रवाल, गोपाल गुप्ता, केशव शर्मा, कामता प्रसाद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पुनीत वशिष्ठ, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, सचिन सारस्वत, विनीत बवानिया, ललितेश यादव आदि उपस्थित थे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

ट्रेंडिंग वीडियो