लगन समारोह में आग प्रकरण : दूल्हे के पिता पर गैरइरादतन ह्त्या का मुकदमा दर्ज , गिरफ्तार
आगराPublished: Feb 23, 2023 02:52:46 pm
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में बीते रविवार हुए लगन समारोह में गैस सिलेंडर में आग लगने से दो महिलाओं की मौत के मामले में पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर दूल्हे के पिता को गिरफ्तार किया है।


लगन समारोह में सिलेंडर में आग लहणे से महिलाओं की मौत के बाद उनके परिजनों ने हंगामा किया था
थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरवन कालोनी में बीते रविवार को लगन समारोह में गैस सिलेंडर में आग लगने से दो महिलाओं समेत हलवाई के झुलसने के मामले में एक महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी दूल्हे के पिता को गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा है। पुलिस का कहना है की घरेलू सिलेंडर इस्तेमाल करने के कारण हादसा हुआ था।