आगरा

योगी सरकार में अपराधियों की शामत, अब 51 बदमाशों की खुली हिस्ट्रीशीट

—यूपी में बदमाशों के एनकाउंटर के बाद अब उनकी धरपकड़ को अभियान तेज कर दिया गया है, यूपी के फिरोजाबाद में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है।

आगराJan 17, 2021 / 12:09 pm

arun rawat

Historysheeter

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में पुलिस लगातार बदमाशों पर शिकंजा कसती जा रही है इसी के चलते फिरोजाबाद में पुलिस ने 51 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। पुलिस के द्वारा इन बदमाशों पर सघन निगरानी रखी जा रही है। ऐसे शातिर बदमाशों को लगातार जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।
कुंडली अभियान के तहत की कार्रवाई
एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि दिसंबर माह से ऑपरेशन कुंडली अभियान की शुरुआत की थी। पुलिस ने 51 कुख्यात अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोलकर शनिवार को एक सूची जारी कर अपराधियों के नाम सार्वजनिक किए हैं। जनपद के खैरगढ़ क्षेत्र से छह अपराधी सत्यवीर उर्फ व्यापारी, अंकुर यादव, अवधेश, राम अवतार, घीसाराम, श्यामवीर। शिकोहाबाद क्षेत्र से 11 अपराधी सुखबीर,महेश उर्फ बट्टा,विवेक उर्फ विजय,बीटू उर्फ बीला और ब्रजकिशोर लव उर्फ मलिक,कन्हैया,गौरव रामकिशन अरविंद कुमार मनीष यादव। मक्खनपुर क्षेत्र से रवि यादव,हरिमोहन,बॉबी,हरिओम। जसराना क्षेत्र से मानपाल, अमित कुमार उर्फ टीटू, अमर सिंह शर्मा, शाहिद। नसीरपुर क्षेत्र से अजय चौहान विमल उर्फ छोटा नगला खंगर क्षेत्र से गौरव बघेल सिरसागंज क्षेत्र से हरिओम। रसूलपुर क्षेत्र से सद्दाम।
इनके खिलाफ भी खोली हिस्ट्रीशीट
रामगढ़ से ह्देश उर्फ सुनील रईस उर्फरहीशु बाबर उर्फ मुन्ना, लल्ला और फैयाज, जितेंद्र कुमार, नाजिम। थाना उत्तर क्षेत्र से आकाश मिश्रा, दीपक और नैना, रवि, अजय उर्फ पकौड़ी। नारखी क्षेत्र से मनोज कुमार यादव, गुड्डू और जयकिशन सलमान उर्फ सौकरिया। टूंडला क्षेत्र से अक्षय यादव, दीपक चौहान, विनय कुमार उर्फ विनय, आदित्य प्रताप वैश्य। पचोखरा क्षेत्र से भरत, सोनू जितेंद्र सिंह, अंकित, मुकेश। इन सभी बदमाशों को चिन्हित कर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर खोली है। पुलिस ने इन बदमाशों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.