scriptअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को लेकर भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जफर इकबाल का सबसे बड़ा बयान | former hockey national team captain big statement for AMU | Patrika News

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को लेकर भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जफर इकबाल का सबसे बड़ा बयान

locationआगराPublished: Nov 23, 2018 12:43:20 pm

Submitted by:

suchita mishra

पूर्व हॉकी खिलाड़ी ने बयान बीजेपी नेताओं के यूनिवर्सिटी को लेकर पूर्व में दिए गए बयानों को लेकर दिया।

iqbal zafar

iqbal zafar

आगरा। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और ओलंपियन रह चुके जफर इकबाल ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम से यदि ‘मुस्लिम’ शब्द हटा दिया जाए तो सारे राजनीतिक विवाद खत्म हो जाएंगे। पूर्व हॉकी खिलाड़ी ने ये बात बीजेपी नेताओं के यूनिवर्सिटी को लेकर पूर्व में दिए गए बयानों को लेकर कही।
उन्होंने कहा कि इसी साल अप्रैल में राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एएमयू को आतंकवादी और चरमपंथी विचारधारा का हब बताया था। वहीं 20 नवंबर को सांसद सतीश गौतम ने एएमयू के कुलपति के नाम एक पत्र लिखा और यूनिवर्सिटी को तालिबानी मानसिकता और आतंकवादियों का स्कूल बताया। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी को लेकर राजनेताओं के इस तरह के बयान वाकई दुखद हैं। बता दें कि पूर्व हॉकी प्लेयर जफर इकबाल खुद एएमयू के छात्र रह चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो