आगरा

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर का जन्मदिवस मनाते हुए, सपा नेताओं ली ये शपथ

समाजवाद लोकतंत्र का आधार विषय पर चर्चा की गई।

आगराApr 17, 2018 / 03:22 pm

धीरेंद्र यादव

Chandra Shekhar

आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर 91वां जन्म दिवस फतेहाबाद रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाया गया। इस दौरान जिला महानगर कमेटी द्वारा एक विचार गोष्ठी “समाजवाद लोकतंत्र का आधार” विषय पर चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें –

शादी से दो दिन पहले युवक को मिली दर्दनाक मौत, फोन पर किसी से कर रहा था बात…

कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव ने स्व. चंद्रशेखर जी की तस्वीर पर माला पहनाकर की। रामसहाय यादव ने इस अवसर पर कहा कि चंद्रशेखर जी युवा काल से ही मुखर रहकर अपने विचार रखते थे। युवा काल से ही ये राजनीति में गरीब मजलूमों की वकालत करने लगे। लोकसभा में जब ये बोलते थे, जब इनकी बात पक्ष विपक्ष बड़े ध्यान से सुनते थे। अपने बेबाक विचारों के लिए वो हमेशा सभी के प्रिय रहे। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी भारत को आर्थिक आधार पर मजबूत बनाए जाने की वकालत की। उन्होने मंडल कमीशन को खत्म किया। वो जीवनभर समाजवाद के लिए लड़ते रहे। आज हमें इन जैसे मार्गदर्शक नेताओं के ज्ञान और जीवन दर्शन को आत्मसात करना होगा ।
ये भी पढ़ें –

बसपा सुप्रीमो मायावती का लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत सफाई अभियान

गुरु अंगद देव जी के प्रकाश उत्सव पर सजा भव्य कीर्तन दरबार

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन श्याम भोजवानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल रावत ,मनीष शर्मा गौरव जैन सौरभ गुप्ता ओमप्रकाश तोमर पप्पू यादव, महासचिव अचल सिंह तोमर,मनीष शर्मा, दिलीप यादव, शाहिद खान , रामनरेश यादव, लक्ष्मी वर्मा, भागवती यादव, मनमोहन शर्मा, विनोद श्रोतीया, मीना कुमारी, कुसुमलता, फारुख शेयर, सत्यभान यादव, मीणा चाहर, राजेश सविता, सुभाष कुशवाह, नरेश गुर्जर, भीम दिवाकर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें –

भगवान परशुराम ने अपनी मां और भाइयों का काट दिया था सिर, पढ़िये ये कथा

अक्षय तृतीया विशेषः परशुराम अपने पिता के साथ हिमालय से लेकर आए थे शिवलिंग, कैलाश में है स्थापित

Home / Agra / पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर का जन्मदिवस मनाते हुए, सपा नेताओं ली ये शपथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.