scriptयहां निशुल्क होता है उपचार, आप भी उठा सकते हैं लाभ | Free medical camp in malpura | Patrika News

यहां निशुल्क होता है उपचार, आप भी उठा सकते हैं लाभ

locationआगराPublished: Jan 19, 2018 11:24:19 am

आगरा के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श प्रदान किया जाता है।

Free medical camp

Free medical camp

आगरा। चौधरी मंजीत सिंह स्मृति जनसेवा समिति के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। यह सिलसिला पिछले 17 वर्षों से लगातार जारी है। इस शिविर में आगरा के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श प्रदान किया जाता है। चिकित्सा शिविर आज शांति देवी कन्या इण्टर काॅलेज नौवांमील, मलपुरा में आयोजित किया गया, जिसमें 480 लोगों की ओपीडी हुई।

होगा आॅपरेशन
इस चिकित्सा शिविर में 480 लोगों को निशुल्क परामर्श दिया गया, इसमें से 96 लोगों को नेत्र लैन्स प्रत्यारोपण हेतु चयनित किया गया है। एसएन मेडिकल काॅलेज के नेत्र विभाग में इन मरीजों को भर्ती कराया गया है। जिनका आॅपरेशन 21, 23, 25 जनवरी, 2018 को किया जाएगा।
ये भी पढ़ें –

अदभुत मातृत्व पर होगा इस साल फाॅग्सी का फोकस

इन्होंने दी निशुल्क सेवा
चिकित्सा शिविर में डाॅ. सियाराम शर्मा, डाॅ. नीतू चौधरी, डाॅ. सुरेन्द्र सिंह राणा एवं डाॅ. एसपी शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सक, नेत्र रोग विषेषज्ञ डाॅ पूर्णिमा, डाॅ सुरभि, नाक, कान, गला रोग विषेषज्ञ, डाॅ साहिद, डाॅ मीना सिंह, स्त्री रोग, बाल रोग विषेषज्ञ, डाॅ आरके मिश्रा एवं डाॅ अनिल शाक्य, अकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ धीरेन्द्र राठौर, डाॅ. नरेन्द्र कुमार क्षेत्रीय आयुर्वेद, डाॅ नवल सागर, डाॅ मंजुला शर्मा, यूनानी अधिकारी, डाॅ. नेत्र परीक्षण अधिकारी एमपी यादव एवं विपेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी से डाॅ. मंजुला सिंह, सुरेश फार्मसिस्ट, रामप्रकाश द्विवेदी फार्मसिस्ट, क्षय रोग विशेषज्ञ शिवकुमार सिंह, फार्मसिस्ट महेश गुप्ता, वार्ड वाॅय आदि चिकित्सक निशुल्क सेवायें दीं।
ये भी पढ़ें –

भाड़े के हत्यारों से मां ने कराई थी पुत्र की हत्या, ये है चौंकाने वाली वजह


ये रहे मौजूद
चिकित्सा शिविर में समिति के अध्यक्ष एवं विधायक चौधरी उदयभान सिंह , शान्ती देवी, अरविन्द चैधरी, डाॅ. संजीवपाल सिंह, सीमा सिंह, अशाक लवानियां, श्यामवीर सिंह राजपूत, सुरेन्द्र सिंह मास्टर, वीरेन्द्र भोले, सियाराम चाहर, हरिभान सिंह चाहर, शिवकुमार सिंह, कपिल, जितेन्द्र कुमार यादव, जयपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो