scriptखांसी से लेकर जानलेवा कैंसर तक का मिला फ्री इलाज, बनाए गए 2900 स्वदेशी समृद्धि कार्ड | free medical camp Patanjali mega store agra | Patrika News

खांसी से लेकर जानलेवा कैंसर तक का मिला फ्री इलाज, बनाए गए 2900 स्वदेशी समृद्धि कार्ड

locationआगराPublished: Nov 13, 2018 08:28:37 am

पतंजलि के जाने-माने वैद्यों की टीम ने किया इलाज, दो हजार से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

free medical camp

free medical camp

आगरा। पतंजलि मेगा स्टोर देव एंटरप्राइजेज द्वारा जन जन को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए नेक उद्देश्य से सिकंदरा बोदला रोड स्थित 10, क्रॉस रोड मॉल पर एक दिवसीय विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में प्रमुख वैद्य आलोक वर्मा के नेतृत्व में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के वैद्य विजय कुमार विश्वास, नीलम प्रकाश दुबे, दिलीप पटेल, विश्वास शर्मा, अनिरुद्ध, ममता पटेल, नमिता सलारिया और उमेश प्रजापति ने खांसी से लेकर जानलेवा कैंसर तक के 2 हजार से अधिक मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। शिविर में सैकड़ों मरीजों के ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच भी निशुल्क की गई। साथ ही डायबटीज, ब्लड प्रेशर, डेंगू, वायरल व मलेरिया की दवाई भी निशुल्क वितरित की गई।

बनाए गए ये कार्ड
शिविर में 2900 स्वदेशी समृद्धि कार्ड बनाए गए। इन कार्डों व ओपीडी की संख्या के आधार पर यह मेगा स्टोर इसी शिविर के साथ भारत का नंबर 1 मेगा स्टोर भी हो गया। शिविर में प्रारंभ वेलफेयर सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया गया। दर्जनों लोगों ने जनहित में बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। मेयर नवीन जैन द्वारा शॉपिंग उत्सव का लकी ड्रॉ निकाला गया। लकी ड्रा के विजेताओं को एलइडी टीवी, वॉशिंग मशीन, स्मार्टफोन सहित अनेक उपहार प्रदान किए गए। इससे पूर्व प्रातः बेला में हवन पूजन किया गया। आचार्य स्वदेश जी महाराज और विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने फीता काटकर व हवन में आहुति देकर चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।
ये की अपील
शिविर के आयोजक व मेगा स्टोर के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह धाकरे एडवोकेट व दीपा धाकरे ने लोगों से शुद्ध व स्वदेशी अपनाने तथा परिवार व देश को जहर व मिलावट से बचाने की अपील की। इस मौके पर सतीश पाध्याय, वीरेंद्र कनवर, विनीता उपाध्याय, ओंकार सिंह, सर्वेश राघव, कृष्ण कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो