आगरा

जन्मजात टेढ़े पंजों की बीमारी से ग्रसित बच्चों के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान

-बीमारी से ग्रसित पांच दिन के नवजात का भी हो सकता है इलाज-जिला अस्पताल में दो दिन लगता है विशेष क्लीनिक

आगराOct 07, 2019 / 05:34 pm

धीरेंद्र यादव

Cm yogi adityanath

आगरा। जन्मजात टेढ़े पंजों की बीमारी से ग्रसित बच्चों का इलाज अब पूरी तरह से निःशुल्क हो गया है। पहले जहां इलाज के लिए बच्चे के परिवार वालों को पंद्रह सौ रुपये खर्च करने पड़ते थे, वह अब नहीं खर्च करने होंगे। सरकार ने इलाज के दौरान बच्चों को प्लास्टर के साथ चढ़ाया जाने वाला जिप्सोना बैन्डेज भी निःशुल्क उपलब्ध करा दिया है। इसके लिए जिला अस्पताल को 3 अक्टूबर से निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
ये भी पढ़ें – तंत्र-मंत्र के साथ महिला के साथ हुआ ये घिनौना काम, चार दिन बाद आया होश, तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा

बुधवार और गुरुवार को विशेष क्लबफुट क्लीनिक
इलाज के लिए अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को विशेष क्लबफुट क्लीनिक का आयोजन किया जाता है। इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम की ओर से संदर्भित किये गये बच्चों को निःशुल्क जिप्सोना बैन्डेज प्लास्टर चढ़ाया जाता है। प्लास्टर हटने के बाद बच्चों को मिराकेल फीड इण्डिया संस्था की तरफ से एक विशेष प्रकार के जूते ब्रासेस उपलब्ध कराये जाते हैं।
ये भी पढ़ें – सबसे कम उम्र में डॉ. केशव मल्होत्रा के नाम बड़ी उपलब्धि

बैंडेज भी फ्री में
एनएचएम के डीईआईसी मैनेजर रमाकान्त ने बताया कि राष्ट्रीयय स्वास्थ्य मिशन की तरफ से जिला अस्पताल को पत्र लिखकर निःशुल्क जिप्सोना बैन्डेज उपलब्ध कराने को कहा गया है। बीते 3 अक्टूबर को इसी आदेश के पालन में जिला अस्पताल के सीएमएस ने जिप्सोना बैन्डेज उपलब्ध करा दिये हैं। उन्होंने बताया कि टेढ़े पंजों की बीमारी से ग्रसित बच्चों का इलाज जितनी जल्दी शुरू हो जाये उतने ही अच्छे परिणाम सामने आते हैं। उन्होंने बताया कि पांच दिन के नवजात शिशु अगर इस बीमारी से ग्रसित है, तो उसका इलाज शुरु किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें – तुलाराम शर्मा के प्रयास से पूरे भारत में लागू हुई थी मनरेगा योजना, असंगठित श्रमिकों के लिए करते हैं काम

पहले लगते थे पंद्रह सौ रुपये
मिराकेल फीड इण्डिया संस्था के जिला समन्वयक अभिनव ने बताया कि इस बीमारी से ग्रसित बच्चे के इलाज के दौरान पांच बार प्लास्टर चढ़ाया जाता है। प्रत्येक प्लास्टर में तीन सौ रुपये की लागत का जिप्सोना बैन्डेज लगता था। पांच बार में पंद्रह सौ रुपये बच्चे के परिवार को खर्च करने पड़ते थे। लेकिन सरकार की तरफ से यह निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने से लोग की परेशानी कम हो जायेगी। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सतीश वर्मा ने बताया कि जन्मजात टेढ़े पंजों की बीमारी से ग्रसित से बच्चों के इलाज में लगने वाले जिप्सोना बैन्डेज को रोगी कल्याण समिति के माध्यम से पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें – World Mental Health Day अगर किसी व्यक्ति में हैं ये लक्षण तो करने वाला है आत्महत्या, बरतें ये सावधानी

Hindi News / Agra / जन्मजात टेढ़े पंजों की बीमारी से ग्रसित बच्चों के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.