UP Crime: मंगेतर के पास भेजे युवती के प्रेमी संग वाले अश्लील फोटो, क्या चाहता था सहेली का पति?
आगराPublished: Oct 17, 2023 02:11:18 pm
Agra Crime : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सहेली ने ही युवती का घर बसने से पहले उजाड़ दिया। सहेली के पति ने युवती के अश्लील फोटो उसके मंगेतर के पास भेज दिए। इसमें उसकी सहेली ने भी साथ दिया। आइये विस्तार से जानते हैं पूरा मामला...


सहेली के पति ने युवती के मंगेतर के पास भेजे अश्लील फोटो।
Obscene Photos Viral in Agra: यूपी की ताजनगरी आगरा प्रेम का प्रतीक मानी जाती है, लेकिन आजकल यह महिला अपराध का गढ़ बन गई है। बीते दिनों यहां चचेरे भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बहन का नहाते समय वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करके शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इससे परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। अब एक दूसरे मामले में सहेली ने ही अपने पति के साथ मिलकर युवती का घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया। सहेली ने पति के साथ मिलकर युवती के अश्लील फोटो उसके मंगेतर के पास भेज दिए। ये फोटो युवती के प्रेमी ने खींचे थे। बताया जा रहा है कि सहेली ने प्रेमी के कहने पर युवती के अश्लील फोटो मंगेतर के पास भेजे थे। युवती ने सहेली से इसका विरोध जताया तो आरोपियों ने गाली-गलौच कर उसे भगा दिया। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी, युवती की सहेली और उसके पति समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।