आगरा

Ganesh Chaturthi 2019: गणपति बप्पा के आगमन से बहुत खुश है अब्दुल्ला, देखें वीडियो

मूर्ति कारीगर व विक्रेता बोदला निवासी अब्दुल की कहानी।

आगराSep 02, 2019 / 07:01 am

धीरेंद्र यादव

Ganesh Chaturthi 2019: अब्दुल के घर भी खुशियों का खजाना लेकर आते हैं गणपति बप्पा, देखें वीडियो

आगरा। गणपति बप्पा को विघ्न विनाशक भी कहा जाता है। सभी के दुख हर लेने वाले बप्पा के उत्सव को लेकर उल्लास छाया हुआ है। गणपति बप्पा का 10 दिन तक भव्य उत्सव मनाया जाएगा। चारों ओर भक्ति का नजारा होगा, खुशियां ही खुशियां छाई रहेंगी। गणपति बप्पा ये खुशियां सनातनियों के घर ही नहीं, बल्कि अब्दुल के घर भी लेकर आते हैं। अब्दुल्ला मुस्लिम है, लेकिन गणपति के आगमन से बहुत खुश है। देखिये पत्रिका की स्पेशल रिपोर्ट।
ये भी पढ़ें – चाचा का बनाया ऐसा video, Tik Tok पर डालते ही जमकर होने लगा वायरल, भतीजे के खिलाफ भी हो गई एफआईआर

Ganesh Chaturthi लेकर आती है खुशियां
बोदला के राहुल नगर का रहने वाला शौकी खान उर्फ अब्दुल का परिवार बेहद गरीब है। तीन बच्चों और पत्नी के साथ किराये के मकान में रहकर अपनी गुजर बसर कर रहा है। गणेश चतुर्थी को लेकर उसने बोदला रोड पर उसने अपने हाथों से तैयार की गईं गणपति बप्पा की मूर्तियों की दुकान लगाई है। अब्दुल ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर हर बार मूर्तियों की अच्छी बिक्री होती है, जिससे उसके परिवार में खुशियां आती हैं। दो वक्त की रोटी का साधन जुटता है।
ये भी पढ़ें – Ganesh Chaturthi 2019: इको-फ्रेंडली गणपति बप्पा, मूर्तियां इस तरह हो रहीं तैयार

ये बोला अब्दुल
अब्दुल ने बताया कि उसका मूर्ति बनाने का काम पुस्तैनी है। हर त्योहार पर मूर्ति तैयार करते हैं। नवदुर्गा पर नौ देवियों की, गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की और दीवाली पर लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां बनती हैं। इन तीन प्रमुख त्योहारों पर मूर्ति बेचकर कमाई हो जाती है और बीच का जो समय होता है, उसमें मूर्ति बनाने का काम होता है। उसने बताया कि पूरे वर्ष मूर्तियों की बिक्री होती है, लेकिन इन त्योहार पर होने वाली बिक्री से वर्षभर की कमाई होती है।
 

Hindi News / Agra / Ganesh Chaturthi 2019: गणपति बप्पा के आगमन से बहुत खुश है अब्दुल्ला, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.