दरअसल, यह घटना आगरा के सदर थाना क्षेत्र स्थित नगला टेकचंद की है। जहां की रहने वाली युवती का आरोप है कि उसकी मां और भाई उस पर लड़के फंसाकर पैसा कमाने का दबाव बना रहे हैं। लड़की ने पुलिस को बताया कि मां और भाई के कहने पर उसकी बड़ी बहन भी ये गंदा काम करती है। वह लड़कों को फंसाकर पैसा कमा रही है। बिटिया ने बताया कि उसे ये गंदा काम पसंद नहीं है। इसलिए उसने इनकार किया था, लेकिन भाई ने कहा कि यहां रहने के लिए उसे लड़के फंसाकर पैसे कमाने होंगे।
यह भी पढ़ें- OMG! शादी के तीन महीने बाद पैदा हुआ बेटा, पति पहुंच गया थाने बेरहमी से पीटकर घर से भगाया पीड़ित बिटिया ने पुलिस को बताया कि जब उसने अपने भाई की बात नहीं मानी तो मां ने मेरा साथ न देकर भाई का ही साथ दिया। इनकार करने पर दोनों ने उसकी बेरहमी से पिटाई करते हुए घर से भगा दिया। इस घटना के वह एक परिचित के यहां रह रही है। इस पर भाई और मां ने धमकी दी है कि वह परिचित की भी हत्या कर देंगे।
वेश्यावृत्ति कराने के प्रयास का मुकदमा दर्ज इस संबंध में सदर थाना इंस्पेक्टर अजय कौशल का कहना है कि लड़की ने मां और भाई पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। इसलिए लड़की की तहरीर पर वेश्यावृत्ति कराने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पीड़िता के परिजनों की तलाश की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।