शोध छात्रा से रेप, पेपर कटर से गला काटा; न्याय के लिए क्या करें बेबस पिता?
आगराPublished: Mar 17, 2023 07:38:03 pm
आगरा में दस साल पहले रेप के बाद पेपर कटर से गला काटकर की गई शोध छात्रा की हत्या के दस साल बीत चुके हैं। इस मामले में अभी तक पीड़ित पिता कोर्ट के चक्कर काट रहा है।


शोध छात्रा हत्याकांड से पहले की तस्वीर
आगरा के दयालबाग में मार्च 2013 को एक शोध छात्रा की रेप के बाद पेपर कटर से गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आगरा की सड़कों पर उतरकर लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की पुरजोर मांग उठाई। बवाल और हंगामे के बाद पुलिस ने संस्थान के एक छात्र समेत दो लोगों को जेल भेज दिया। बाद में यह मामला सीबीआई के पास चला गया। जो अब कोर्ट में विचाराधीन है। अब आइए आपको पूरी घटना से रू-बरू कराते हैं…