आगरा

हाथों में लाठी-डंडे और हॉकी लेकर सड़क उतरीं पर बेटियां

देश में लगातार हो रही घटनाओं के विरोध में संजय प्लेस में निकाला पैदल मार्च

आगराApr 19, 2018 / 06:09 pm

धीरेंद्र यादव

Girl students

आगरा। हाथों में लाठी-डंडे और हॉकी लेकर शहर की बेटियां आज सड़क पर निकल पड़ीं। शहीद स्मारक, संजय प्लेस में पैदल मार्च किया। संदेश दिया कि अभी नहीं तो कभी नहीं। उनकी इस मुहिम में शहर के तमाम लोगों ने साथ दिया। मौका था रुद्रा संस्था के बैनर तले शहीद स्मारक में जन जागरण अभियान का। संस्था की इस मुहिम में शहर की प्रमुख संस्था अप्सा और ऑल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन ने सहयोग दिया। शहर के प्रमुख 15 से अधिक स्कूलों की छात्राओं ने इस जन जागरण मार्च में शिरकत की।

सड़क पर जब निकलीं छात्राएं
जोशीले नारों के साथ ये छात्राएं शहीद स्मारक से निकल पडीं। उनका कहना था कि बस अब और नहीं। इस नारे को बुलंद करते हुए छात्राओं ने संजय प्लेस और आसपास के इलाके में लोगों को भी जागरूक किया। राह चलती छोटी बच्चियों को खुद को कमजोर ना समझने की नसीहत दी। बच्चियों के इस जन जागरण मार्च के दौरान पुलिस और प्रशासन का भी सहयोग रहा। मार्च से पूर्व नटरा़ंजली थिएटर आर्ट्स संस्था की ओर से छोटी बच्चियों ने एक लघु नाटिका का मंचन किया। इस लघु नाटिका में संदेश दिया गया कि आज की बेटी कमजोर नहीं है। इस कार्यक्रम में शहर की अन्य प्रमुख संस्थाओं का भी सहयोग रहा।
इन स्कूलों की रही उपस्थिति
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, सुमित राहुल मेमोरियल स्कूल, आगरा पब्लिक स्कूल, सेंट एंड्रूज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, श्री गांधी आदर्श कन्या विद्यालय, होली पब्लिक गर्ल्स पब्लिक स्कूल, सीएनएसपीएस स्कूल खंदौली, सेंट मार्क स्कूल, जीएल पब्लिक स्कूल, न्यू सेंट स्टीफंस स्कूल, गुरुद्वारा गुरु का ताल के बच्चे, शिवालिक पब्लिक स्कूल, कर्नल ब्राइटलैंड, जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, एमएस पब्लिक स्कूल मिढ़ाकुर की बालिकाओं ने इस कार्यक्रम में हुंकार भरी।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में रुद्रा संस्था की महामंत्री प्रभजोत कौर, उपाध्यक्ष अमित पंडित, बंटी ग्रोवर, वत्सला प्रभाकर, अलका सिंह, डॉ.एमसी गुप्ता, मुरारी लाल गोयल, अपसा अध्यक्ष सुशील गुप्ता, सचिव गिरधर शर्मा, ऑल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तोमर, सचिव रसपाल सिंह, मास्टर गुरुनाम सिंह, रचना कपूर रोहित कत्याल, अमित कौरा, धनवान गुप्ता, श्याम भोजवानी, सुखबीर कौर, वीरेंद्र गुप्ता, राजीव गुप्ता, मोहित माथुर, समन्वयक मीतेन रघुवंशी सहित शहर के तमाम गणमान्यजन मौजूद रहे।
 

 

Home / Agra / हाथों में लाठी-डंडे और हॉकी लेकर सड़क उतरीं पर बेटियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.