scriptसोने (Gold) का रेट पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी भी आसमान पर, जानिये आज का भाव | Gold rate today Big rise in price of gold and silver up latest news | Patrika News

सोने (Gold) का रेट पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर, चांदी भी आसमान पर, जानिये आज का भाव

locationआगराPublished: Jan 04, 2020 10:46:32 am

सोना 910 और चांदी में 1090 रुपये का उछाल।

gold_rate_today.jpg

Gold prices rise marginally, Silver rises by Rs 200

आगरा। यदि अभी आप सोने चांदी के आभूषण बनवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। सोने और चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल आया है। एक ही दिन में सोने का भाव 910 और चांदी के भाव में 1090 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। सोने की कीमत रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार सहम गया है।
ये रहा भाव
शनिवार को 99.9 फीसद शुद्धता वाले सोने का भाव शुक्रवार के 40 हजार 400 रुपये की तुलना में 41310 रूपये प्रति 10 ग्राम रहा, यानि 910 रुपये का इजाफा हुआ। वहीं चांदी की बात करें तो 1090 के उछाल के साथ भाव 48920 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया। एक दिन में अचानक हुई इस बढ़ोत्तरी से सराफा बाजार पूरी तरह सहम गया। अचानक हुई इस बढ़ोत्तरी के चलते करोड़ों के आर्डर भी प्रभावित रहे।
इसलिए बढ़े रेट
दरअसल इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिका एयर स्ट्राइक में ईरान के सबसे ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी मारा गया, जिसके बाद सोना और चांदी के अलावा कच्चा तेल की कीमत में भारी उछाल आया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो