scriptअब सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, कमिश्नर के इस कदम से मिलेगी बड़ी राहत | Government hospitals will soon be filled to doctors vacancies | Patrika News

अब सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए नहीं पड़ेगा भटकना, कमिश्नर के इस कदम से मिलेगी बड़ी राहत

locationआगराPublished: Apr 17, 2018 07:23:41 am

विभिन्न विभागों की विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक से पहले कमिश्नर केराम मोहन राव ने इस बैठक का आयोजन किया।

Government hospitals

Government hospitals

आगरा। सरकारी अस्पताल में पहुंचकर लंबी लाइन से अब जनता को नहीं जूझना होगा। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी जल्द दूर की जाएगी। इसके लिए कमश्निर केराम मोहन राव ने बैठक में रिक्तियां भरे जाने के लिए अधीनस्थों को आवश्यक विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त सभागार में 18 अप्रैल को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली बैठक के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों की विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक से पहले कमिश्नर केराम मोहन राव ने इस बैठक का आयोजन किया।
यहां इतनी कमी
मण्डल में मुख्य चिकित्साधिकारी के अधीन चिन्हित कुल चिकित्सकों के पद 638 के सापेक्ष 353 चिकित्सकों की तैनाती है और मण्डल में कुल 285 चिकित्सकों के पद रिक्त हैं। जिसमें आगरा में 68, फिरोजाबाद में 91, मथुरा में 45 तथा मैनपुरी में 81 चिकित्सकों के पद रिक्त हैं। कमिश्नर केराम मोहन राव ने जनपद वार समीक्षा के दौरान इन रिक्तियों को भरे जाने हेतु आवश्यक विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें –

कमिश्नर की चेतावनी से तहसील अधिकारियों के छूटे पसीने

तूफान ने बर्बाद किए ये किसान, किसान नेताओं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की ये बड़ी मांग

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाधिकारी फिरोजाबाद नेहा शर्मा, मथुरा सर्वज्ञराम मिश्र, मैनपुरी प्रदीप कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन अनिल कुमार यादव, संयुक्त विकास आयुक्त राधेश्याम, मुख्य विकास अधिकारी मथुरा पवंन गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद अशोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी वीके गुप्ता सहित परियोजना निदेशक अवधेश कुमार वाजपेयी, अपर नगर आयुक्त विजय कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें –

जनता बताएगी योगी सरकार की योजनाओं से मिला कितना लाभ

सपा-बसपा गठबंधन में फतेहपुर सीकरी , आगरा और अलीगढ़ लोकसभा सीट किसके खाते में जाएगी, पढ़िए खबर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो