आगरा

स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रः ऐसा चुनाव जिसमें भाग लेते हैं 12 जिलों के चुनिंदा मतदाता

2020 में होने वाले एमएलसी स्नातक और एमएलसी शिक्षक चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

आगराAug 17, 2019 / 09:48 am

धीरेंद्र यादव

आगरा। अप्रैल, 2020 में होने वाले एमएलसी स्नातक और एमएलसी शिक्षक चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वोटर बनाने का अभियान शुरू हो चुका है। एमएलसी स्नातक और एमएलसी शिक्षक चुनाव में आम मतदाता वोट नहीं दे सकता है। इस चुनाव के लिए विशेष मतदाता होते हैं। वहीं आगरा परिक्षेत्र में 12 जिलों के मतदाता हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें – RSS प्रचारक रामलाल दो दिन के लिए अलीगढ़ में, AMU प्रोफेसरों से भी करेंगे संपर्क

भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल ये चुनाव
आगरा परिक्षेत्र की स्नातक सीट पर भाजपा किसी भी तरह कब्जा करना चाहती है। अभी इस सीट पर सपा के असीम यादव का कब्जा है। इस सीट पर भाजपा पिछले दो बार से हार रही है, जिसके चलते आगरा परिक्षेत्र की जिम्मेदारी एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान को सौंपी गई है। वहीं शिक्षक सीट पर भाजपा का कब्जा है। भाजपा शिक्षक सीट को किसी भी हालत में गवाना नहीं चाहती है, वहीं स्नातक सीट पर किसी भी हालत में कब्जा करना चाहती है। यही वजह है कि चुनाव की रणनीति पर भाजपाइयों ने काम शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें – किसी मां की गोद न रहे सूनी, इसलिए आगरा में जुटे दुनियाभर के चिकित्सक, देखें वीडियो

इन जिलों के मतदाता होंगे शामिल
एमएलसी स्नातक और एमएलसी शिक्षक चुनाव में आम मतदाता वोट नहीं दे सकता है। इस चुनाव के लिए विशेष मतदाता होते हैं, वहीं आगरा परिक्षेत्र में 12 जिले आगरा के साथ मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फरुर्खाबादा, इटावा, कन्नौज, ओरैया के मतदाता हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें – पेट्रोल डलवाने को लेकर भिड़े युवक, पुलिस आई तो बाइक छोड़ भागे, देखें वीडियो

अप्रैल में चुनाव
एमएलसी स्नातक और एमएलसी शिक्षक चुनाव अप्रैल में होना है। भाजपा में तो चुनाव प्रभारियों के साथ जिला संयोजकों की नियुक्त भी कर दी गई है। भाजपा 17 अगस्त यानि आज संयोजकों के साथ बैठक करेगी, जिसके बाद वोट बनवाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि जो लोग इस चुनाव के लिए मैदान में उतर रहे हैं, उनके द्वारा 15 दिन पहले ही वोट बनवाने का काम शुरू कर दिया गया है।

Home / Agra / स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रः ऐसा चुनाव जिसमें भाग लेते हैं 12 जिलों के चुनिंदा मतदाता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.