scriptरबी फसलों के बीज पर अनुदान बढ़ाया गया, कृषि उत्पादन आयुक्त ने की घोषणा, तो खिले चेहरे, देखें तस्वीरें | Patrika News
आगरा

रबी फसलों के बीज पर अनुदान बढ़ाया गया, कृषि उत्पादन आयुक्त ने की घोषणा, तो खिले चेहरे, देखें तस्वीरें

5 Photos
6 years ago
1/5

कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. प्रभात कुमार ने दीप प्रज्जवलन कर इस गोष्ठी का शुभारम्भ किया। इससे पूर्व उन्होंने आयुक्त परिसर में लगायी गई विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

2/5

कमिश्नर आगरा अनिल कुमार नें कृषि उत्पादन आयुक्त का स्वागत किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कृषि उत्पादन आयुक्त ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति गम्भीर व संवेदनशील है।

3/5

सरकार की मंशा व नियत साफ है। उन्होंने किसान दिवस में किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी किसानों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बने तथा किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ, बिजली कनेक्शन व पैमाइस आदि में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार न हो यह सुनिश्चित कर लिया जाए।

4/5

उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना किसानों के हित के लिये चलायी गयी है, न कि बीमा कम्पनियों के हित के लिये, इसमें किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार अक्षम्य होगा। प्रमुख सचिव कृषि नें कहा कि सरकार द्वारा रबी फसलों के बीज पर अनुदान को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया है।

5/5

किसान अपनी उत्पाद को देश के किसी भी मण्डी में बेंच सकते हैं। उन्होंने किसानों से कलस्टर में खेती करने को कहा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे फसल अवशेष न जलायें। इससे उनके स्वास्थ्य, खेती तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.